RAIPUR BRREAKING NEWS : एनएसयूआई ने छात्रों के साथ मिल कर मसाल यात्रा निकाली !!

PUBLISHED BY -LISHA DHIGE
RAIPUR BRREAKING NEWS : पूर्व मंत्री भाजपा नेता राजेश मूणत द्वारा धरने के माध्यम से छात्रों-युवाओं का अधिकार पूर्ण रूप से छीना जा रहा हैं जिसके विरोध में युवा दिवस के अवसर पर एनएसयूआई की पश्चिम विधानसभा इकाई ने छात्रों के साथ मिल कर मसाल यात्रा निकाली और भाजपा नेता राजेश मूणत के धरने का विरोध किया।

मसाल यात्रा पं रविशंकर विश्वविद्यालय गेट से लाइब्रेरी तक निकली गई जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्रों ने हिस्सा लिया।
RAIPUR BRREAKING NEWS
पश्चिम विधानसभा महासचिव भावेश शर्मा ने कहा की रायपुर के पूर्व मंत्री राजेश मूणत जी द्बारा जो युथ हब को चौपाटी बता कर विरोध किया जा रहा है वो सरासर बेबुनियाद है वे सिर्फ अपने राजनैतिक लाभ के लिए छात्रों का हक़ छीन रहे हैं
यह देखे : Paper Leak In Uttarakhand : एसटीएफ ने लीक पेपर को लेकर दिया बड़ा बयान !
https://bulandchhattisgarh.com/10476/paper-leak-in-uttarakhand/
इनका विरोध स्वयं छात्रों द्वारा किया जा रहा है और छात्रों की मांग है युथ हब का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो

छात्रों द्वारा लगातार हस्ताक्षर अभियान कर यूथ हब निर्माण का समर्थन भी किया जा रहा है। पिछले दिनों एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के नेतृत्व में भी रायपुर के समस्त प्रदेश-ज़िला पदाधिकारी बड़ी संख्या में छात्रों के साथ पैदल मार्च निकाले थे।
इसे देखे : MUMBAI BREAKING NEWS : जानिये क्यों आदित्य ठाकरे संभालेंगे कमान ?https://bulandmedia.com/5445/mumbai-breaking-news/
छात्रो का कहना है कि यूथ हब का प्रस्ताव हमारे लिए काफ़ी अच्छा है जिससे छात्रों को अच्छे स्नैक्स की व्यवस्था उपलब्ध होगी। यूथ हब शहर के युवाओं के साथ साथ हर आयुवर्ग के लिए एक सुव्यवस्थित और सुविकसित क्षेत्र होगा। वेडिंग जोन फूड कोर्ट के माध्यम से रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे।