छत्तीसगढ़

सड़क पर ओवरलोडिंग तेज रफ्तार से गुजर रही हैं भारी वाहनों से ग्रामीण आक्रोश में..?

जर्जर सड़क व धूल डस्ट से ग्रमीण हो रहे परेशान …

तिल्दा नेवरा :- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर जिले के अंतर्गत तिल्दा जनपद के ग्राम पंचायत बहेसर से लगे अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड उद्योग बैकुंठ में भारी मात्रा में पत्थर बड़ी वाहनों से अल्ट्राटेक सीमेंट में लेजा रही हैं,जिसमें बहेसर के ग्रामीणों में आक्रोश भरा हुआ है,जर्जर सड़क तो अभी तक से बना नहीं है, और अल्ट्राटेक प्रबंधक हांथ में हांथ धार के बैठें हुए हैं। आपको बता दें कि समाचार प्रकाशित भी लगभग 6 माह पहले जर्जर सड़क के संदर्भ में किया गया था, तब खबर के बाद अल्ट्राटेक प्रबंधन नींद से जागा था, अल्ट्राटेक प्रबधंक ने सड़क के बीच-बीच के गढ़ों में रिपेयरिंग करवा दिया था, लेकिन एक माह के बाद रिपेयरिंग उखाड़ गये, अब इसमें जिमेदार अधिकारी भी सोये हुए हैं, जो कि जर्जर सड़क नजर नहीं आ रहे हैं, और उसी क्षतिग्रस्त सड़क से भारी वाहन ओवरलोडिंग में अल्ट्राटेक सीमेंट पहुंचा रही हैं, जिसमें ग्रामीणों में आक्रोश भरा हुआ है। जर्जर सड़क तो हैं, लेकिन धूल डस्ट भी उड़ रहे हैं, जिसमें ग्रामीण भी और सड़क किनारे लगे किराना दुकानों व घर के लोग परेशान आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हो रही हैं कि भारी वाहन तेज से जर्जर सड़क में चल रही हैं,क्योंकि बाहर से पत्थर अल्ट्राटेक प्रबंधक द्वारा भारी मात्रा में पत्थर मंगाई जा रही है,और तेज रफ्तार में चल रही वाहनों से ही धूल अधिक उड़ते हैं, औऱ सड़क भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, बहेसर मोड़ से पूरा अल्ट्राटेक बैकुंठ पूरी तरह से सड़क जर्जर हो चुकी हैं, लेकिन और दुर्घटना होने की पूरी तरह से सम्भावना हैं,इसमें पूरी तरह अल्ट्राटेक प्रबंधक लापरवाही कहाँ जा सकता हैं, आपको बता दें कि सड़क किनारे स्कूल भी लगा हुआ हैं, जिसमें बच्चे जर्जर सड़क से गुजर कर पढ़ने स्कूल आते हैं, अक्सर बच्चे मोटरसाइकिल का उपयोग स्कूल आने के समय करते हैं, अगर वहीं जर्जर सड़क औऱ तेज रफ़्तार से भरी वाहनों घटना को बुलावा दे रहे हैं, जिसमें जिम्मेदार व्यक्ति कौन हैं, बहेसर के ग्रामीणों का कहना कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण पुनः किया जाये, जिसमें ग्रामीणों को धूल डस्ट का सामना नहीं करना होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker