छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग जिला बलौदा बाजार ब्लॉक कसडोल मैं लाटा एनीकट का कार्य प्रारंभ होने से पूर्व वहां की विधायक सुश्री शकुंतला साहू के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन का कार्य अधिकारियों द्वारा मीडिया को बगैर जानकारी दिए करा लिया गया, तिरालिस करोड़ के इस एनीकट में शुरू से ही भ्रष्टाचार की शुरुआत प्रारंभ हो चुकी है,
1 सप्ताह के भीतर लगातार बुलंद की टीम चार बार मौके पर जा चुकी है लेकिन एक बार भी नाही सब इंजीनियर, एसडीओ और नाही कार्यपालन अभियंता से लाटा एनीकट पर मुलाकात हो पाई, कल जब बुलंद की टीम एनीकट पर पहुंची तो वहां पर 1 दिन पहले ज्वाइन किए हुए सब इंजीनियर वर्मा से बुलंद की टीम की मुलाकात हुई,
एनीकट की ड्राइंग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने साफ कर दिया कि मुझे यहां किसी भी चीज की अभी तक कोई जानकारी नहीं है और ना ही कोई ड्राइंग और एस्टीमेट की कॉपी यहां पर मेरे पास है वहां पर चल रहे अबेटमेंट का पीसीसी बेस वर्क का इनिशियल लेवल मांगने पर भी सब इंजीनियर वर्मा ने असमर्थता जताई मौके पर ऑटो लेवल मशीन उपलब्ध नहीं होने की बात कही , हार्ड स्टाटा आए बगैर रेत पर ही पीसीसी ढलाई का कार्य शुरू कर दिया गया है
बुलंद की टीम जब वहां पर जब छड़ का सर्वे किया तो पाया गया कि इस्तेमाल होने वाला छड़ लोकल कंपनी का है जो कि विभाग के द्वारा प्रमाणित नहीं है, छड़ का लैब टेस्ट रिपोर्ट मांगने पर भी असमर्थता जताई गई बुलंद की टीम भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदार के कार्य प्रणाली के ऊपर लगातार अपनी नजर गड़ाए हुए हैं और इस में होने वाले भ्रष्टाचार को लगातार जनता के सामने उजागर करती रहेगी