Coronavirus : दिल्ली में बढ़ा मौत का खतरा !
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Table of Contents
Coronavirus : पूरे देश-विदेश में एक बार फिर कोरोना महामारी ने रखा अपना कदम. कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने के लिए बोला है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना केसों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में कोविड के 1400 के पास मामले पहुंच गए हैं.
कोरोना की बढ़ती संख्या
आपको बता दे कि शनिवार को दिल्ली में पिछले 12 घंटों से कोविड के 1396 नए मामले सामने हैं. यहां अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4,631 बढ़ गई है, जबकि संक्रमण दर 31.9 प्रतिशत है. हालांकि, राजधानी में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को कोरोना महामारी की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. यहां कल कोरोना वायरस के 1500 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे, जबकि संक्रमण दर करीब 28 प्रतिशत रही थी.
इसे पढ़े : Mysterious Villages in India 2024: कुछ ऐसे रहस्य्मयी गांव की कहानी, जो कर देगी आपको हैरान…https://bulandhindustan.com/8038/mysterious-villages-in-india-2024/
मौत के संख्या Coronavirus
साथ ही साथ देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती नजर आ रही है. बीते एक दिन में कोविड के 10,753 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि कोरोना से संक्रिमत 27 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए कई राज्यों ने कड़ाई भी बरतनी शुरू कर दी है. कई जगह पर अब लोगों के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य कर दिया गया है. माना जा रहा है कि ये कोरोना महामारी की अगली और खतरनाक लहर हो सकती है.
जरूर पढ़े : Kaun Banega Crorepati 15: फिर से चमकनी वाली है किस्मत, इस दिन से शुरू होने वाले है केबीसी 15 के रेजिस्ट्रेशनhttps://bulandchhattisgarh.com/12984/kaun-banega-crorepati-15/