छत्तीसगढ़
Trending

मोदी ने लाया 140 करोड़ जनता के जीवन मे बदलाव : अरुण साव

धमतरी । लोकसभा चुनाव मे महासमुंद से भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी के चुनाव प्रचार मे धमतरी पहुंचे छग के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आामदी के बाजार चौक मे एक बड़ी जनसभा को अपनी विशिष्ट शैली मे संबोधित किया। उन्होंने विस्तार से बताया कि मोदी जी के 10 वर्ष के कार्यकाल मे कैसे आम जनता के जीवन स्तर मे बदलाव आया है । आवास, शौचालय, स्वास्थ्य बीमा, किसान सम्मान, युवा उत्थान, महतारी वंदन से लेकर टीकाकरण, उज्ज्वला गैस, गरीब कल्याण अन्न योजना सहित अनेक बड़ी योजनाओं से देश की 140 करोड़ जनता के जीवन मे खुशहाली लाने का काम किया इसीलिये जनता उन्हे लगातार बड़े बहुमत से आशीर्वाद दे रही । मोदी जी गरीब का बेटा है इसलिये गरीब का दुख दर्द समझता है। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को प्रचंड बहुमत से विजय दिलाने का संकल्प दिलाया। लोकसभा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी ने सभी मतदाताओं को प्रणाम कर उनसे आशीर्वाद मांगा । मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिये भाजपा को वोट देने की अपील की। प्रदेश महामंत्री रामु रोहरा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए अरुण साव ने एतिहासिक जीत दिलाई आज उनकी उपस्थिति से भाजपा के पक्ष मे वातावरण बना है और प्रत्याशी को इसका फायदा मिलेगा। जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व विधायक रंजना साहू, इंदर चोपड़ा, शशि पवार ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से राजीव पाण्डे, योगेश तिवारी, कविंद्र जैन, श्यामा साहू, अरविंदर मुंडी, अविनाश दुबे, चेतन हिंदुजा, बीथिका विश्वास, प्रकाश गोलछा, हेमंत माला, मुरारी यदु, नेहरू निषाद, अर्चना चौबे, सरला जैन, खिलेश्वरी किरण, डेनिस चंद्राकर, हेमलता शर्मा, खुबलाल ध्रुव, दमयंतीन साहू, डिपेंद्र साहू, कालिदास सिन्हा, बालाराम साहू, राजेश गोलछा, विनोद पांडे, कैलाश सोनकर, चंद्रकला पटेल, विजय साहू, अमन राव, कोमल यादव, जितेंद्र पटेल, शिव प्रसाद साहू, असरु राम साहू, हेमनु राम कुंभकार, ज्योति साहू, प्रीति कुंभकार, नीलकंठ साहू, डॉ सुरेश कुंभकार, तेजराम साहू, उमानंद कुंभकार, प्रेम साहू, उमेश साहू, तरुण साहू, किशोर कुंभकार, ज्ञानेश्वर साहू, चन्द्र शेखर साहू, जागेश्वर साहू, देवेंद्र साहू, ललित मानेक, रीतिका यादव, नम्रता पवार, सुशीला तिवारी, संगीता जगताप नंदू साहू, राकेश सिन्हा, दीन दयाल साहू, केशव साहू, देवेंद्र साहू, कीर्तन मीनपाल, भेष साहू, राजीव सिन्हा, सहित बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker