छत्तीसगढ़
निर्दलीय प्रत्याशी: युवाओं को आईफोन बांटने का किया वादा
रायपुर के एक प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्होंने अनोखी पहल कर दी उनका नाम आते ही लोगो की हंसी नहीं रूकती हैं ये सोशल मिडिया में भी मशहूर है अपनी अनोखी बातों के कारण वायरल हो रहे है नाम है इनका साहित्य उपाध्याय, सोशल मीडिया में नटखट शैडी के नाम से भी मशहूर हैं। साहित्य ने अपना घोषणा पत्र अतरंगी वादों के साथ जारी किया है। इस निर्दलीय प्रत्याशी ने रोनाल्डो को रायपुर बुलाने से लेकर युवाओं को आईफोन बांटने तक का वादा किया है। सोशल मीडिया पर प्रैंक यानी की मजाकिया वीडियो बनाने वाले साहित्य उपाध्याय ने तंज कसते हुए कहा कि नेता इन दिनों लोगों के साथ मजाक कर रहे हैं। इसलिए मजाक करने वाले को अब नेतागिरी की सूझी है। मैं विधायक बनकर लोगों की मुश्किलों को आसान करूंगा, दूरबीन छाप के साथ जमकर चुनाव प्रचार कर रहे है अपने वादों को पूरा करने की जतायी सहमति लोगो की समस्याएं दूर करने का किया वादा जनहित के लिए करेंगे काम