अपराध

Shocking: रिबिका की चमड़ी छील कर दिलदार ने किये 50 टुकड़े

दिलदार ने रिबिका की चमड़ी छीलकर किए थे 50 टुकड़े:डॉक्टर बोले- ऐसा पोस्टमार्टम कभी नहीं किया, किडनी भी आधी

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

झारखंड में दिलदार ने रिबिका की हत्या के बाद उसके शरीर की चमड़ी छीलकर निकाली थी। मामा के घर हत्या करने के बाद वो अपने दोस्त के घर शव लेकर गया था। दोस्त के घर ही उसने जमीन पर काली पॉलिथिन बिछाकर रिबिका के शरीर के 50 टुकड़े किए थे।

रिबिका पहाड़िया के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने भास्कर को बताया कि रिबिका की तरह जिस तरह क्रूरता हुई, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। हत्यारों ने रिबिका के शरीर से चमड़ी तक छील डाली। शव के जितने छोटे-छोटे टुकड़े किए गए हैं, उसे देखकर लगता है कि काटने में 7 से 8 घंटे लगे हाेंगे।

फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल दुमका के डॉक्टरों की टीम रिबिका पहाड़िया के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट गुरुवार तक दे देगी। टीम में तीन डॉक्टर शामिल थे।

रिबिका की दोनों किडनियां आधी थीं

डॉक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शरीर के 28 टुकड़े लाए गए थे। इनमें सिर, फेफड़ा, 7 अंगुलियां, बाएं हिस्से की पसली, पेट का हिस्सा समेत कई अंग नहीं हैं। दोनों किडनियां आधी मिलीं।

डॉक्टर बोले- हमने जीवन में पहली बार ऐसा पोस्टमार्टम किया

बिसरा भी ज्यादा नहीं है। बच्चेदानी मिली है, जिसे जांच के लिए संरक्षित कर लिया गया है। हड्डी, नाखून और बच्चेदानी का विसरा जांच के लिए भेजा जाएगा। हत्या दो-तीन दिन पहले की गई होगी, क्योंकि शव डि-कंपोस्ट होना शुरू हो चुका था। हमने जीवन में पहली बार ऐसा पोस्टमार्टम किया है।

बड़ा खुलासा… सास मरियम निशा ने 20 हजार में भाई को दी थी रिबिका की हत्या की सुपारी

रिबिका हत्याकांड में पुलिस ने बुधवार को बड़ा खुलासा किया। बताया गया है कि आरोपी दिलदार अंसारी की मां मरियम निशा ने रिबिका की हत्या और शव ठिकाने लगाने के लिए अपने भाई मोईनुल अंसारी को 20 हजार रुपए की सुपारी दी थी।

उधर, पुलिस ने काेर्ट से बुधवार को मरियम निशा और शव के टुकड़े करने वाले दिलदार के मामा मोईनुल के दोस्त मैनुल हक मोमिन को रिमांड पर लिया। काेर्ट ने 23 दिसंबर तक दोनों को रिमांड पर रखने की अनुमति दी है। पुलिस उनसे रिबिका को मारने के कारणों को उगलवाने की कोशिश करेगी। हत्याकांड में बोरियो थाना की सब इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

सिर का मिलना मुश्किल, नेल पॉलिश से हुई पहचान

पुलिस सूत्रों के अनुसार रिबिका के सिर को बरामद करना बहुत मुश्किल है। आरोपियों ने सिर के भी कई टुकड़े कर दिए हैं। पैर का अंगूठा मिलने के बाद उसकी नेल पालिश से शव की पहचान की गई है। पुलिस मोईनुल अंसारी काे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उसका मोबाइल बंद है, इसलिए पकड़ने में परेशानी हो रही है। दिलदार का मामा के घर ही रिबिका की हत्या की गई थी। अंसारी के घर में जगह कम थी, इसलिए वह दोस्त मैनुल हक के घर शव ले गया और जमीन पर प्लास्टिक बिछाकर शव के छोटे-छोटे टुकड़े किए।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker