Black Pepper Benefits : काली मिर्च के सेवन से दूर होते है, सारे रोग !!
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Table of Contents
Black Pepper Benefits : स्वास्थ को ठीक रखने के लिए रसोई में कई चीजें होती हैं जिनमें से मसालों की बड़ी अहम भूमिका होती है. इन मसालों में एक है कालीमिर्च. वैसे तो कालीमिर्च एक छोटा सा दिखने वाला मसाला है लेकिन, इनके बहुत से फायदे हैं. सालों से इनका उपयोग कई बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है.
सर्दी-खांसी, पाचन, मधुमेह और ब्लड प्रेशर से लेकर कई बीमारियों को दूर करने में कालीमिर्च की अहम भूमिका होती है. काली मिर्च को आयुर्वेद में मरीच के नाम से जाना जाता है.Black Pepper Benefits काली मिर्च (पाइपर नाइग्रम) एक तेज़ और तीखा मसाला है. यह शक्ति में गर्म है, पचने में हल्का है और वात और कफ को संतुलित करता है.
इसे पढ़े : Frizzy Hair Solution: इस 1 छोटी सी चीज़ को पानी में मिलाकर धोये बाल, दूर होगी फ्रिजी हेयर की समस्या..https://bulandhindustan.com/7886/frizzy-hair-solution/
जानिए कैसे करे काली मिर्च का सेवन। Black Pepper Benefits
सिर्फ 1 काली मिर्च स्वास्थ को ठीक रखने के लिए काफी है
जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है
खाना बनाते समय इसका इस्तेमाल करते है
जानिए काली मिर्च के क्या फायदे हैं?
खाने को पचाने में
धूम्रपान समाप्ति सहायता
सूजन और अतिरिक्त वात से राहत दिलाता है
बाल झड़ने में उपयोगी.
कैंसर को रोकने
एलर्जी के लिए
त्वचा रोगों के लिए अच्छा
जरूर पढ़े : Digital Eye Strain: लैपटॉप स्क्रीन से तेजी से बढ़ रही है आंखों की समस्या? राहत में मदद करेंगे ये 8 टिप्स…https://bulandchhattisgarh.com/12533/digital-eye-strain/