Chatrapati Shivaji Maharaj: युवा मराठा समाज रायपुर में मना रही 393वीं जयंती…
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Table of Contents
Chatrapati Shivaji Maharaj : मराठा मित्र मंडल रायपुर, मराठा महिला मित्र मंडल रायपुर, एवं युवा मराठा समाज रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 19 रविवार को छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह आयोजन की पूरी तैयारी हो चुकी है। कार्यक्रम के निम्नांकित तैयारियों की समीक्षा हेतु कल शाम एक आवश्यक बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दी गई ।
सुबह 8:00 बजे टिकरापारा संजय नगर शिवाजी चौक से बाइक रैली प्रारंभ पोकर टिकरापारा कालीबाड़ी बिजली ऑफिस बुढ़ापारा स्टेडियम बूढेश्वर मंदिर चौक, पुरानी बस्ती, लाखे नगर चौक, होते हुए तात्यापारा चौक पहुंचेगी जिसमें मराठा समाज रायपुर के साथ महाराष्ट्र मंडल के पदाधिकारी व सदस्यगण रैली में रहेंगे यह रैली बिजली ऑफिस बूढ़ेश्वर मंदिर पुरानी बस्ती, लाखे नगर चौक होकर के Chatrapati Shivaji Maharaj प्रतिमा स्थल तात्यापारा चौक तक जाएगी ।
निकलेगी भव्य शोभायात्रा
कार्यक्रम का दूसरा चरण 10:30 तत्यापारा चौक छत्रपति शिवाजी प्रतिमा स्थल पर नगर निगम रायपुर के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज के पूजन अर्चन माल्यार्पण एवं उनकी जीवनी प्रकाश डालते हुए नगर निगम रायपुर के महापौर सभापति जोन अध्यक्ष संस्कृति विभाग के के अध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद के साथ मराठा समाज रायपुर Chatrapati Shivaji Maharaj के अध्यक्ष पदाधिकारी एवं सदस्यगण महिला मित्र मंडल रायपुर के सदस्य गण एवं युवा मराठा समाज के सदस्यगण उपस्थित रहेंगे ।
यह भी पढ़े – bulandchhattisgarh.com/11499/israel-attack-damascus/ Israel Attack Damascus: इजरायल के हमले से सीरिया के दमिश्क शहर में हुई 15 मौत…
आउटडोर स्टेडियम में होगा कार्यक्रम
कार्यक्रम के तृतीय चरण में अपराह्न 2:00 बजे आउटडोर छत्रपति शिवाजी स्टेडियम बूढ़ा तालाब से शोभायात्रा निकाली जावेगी. जिसमें मराठा समाज के संस्कृति की झलक आपको देखने को मिलेगी शोभा यात्रा तत्यापारा चौक शिवाजी प्रतिमा तक छत्रपति शिवाजी महाराज के माल्यार्पण पश्चात पुनः उसी रास्ते से Chatrapati Shivaji Maharaj आउटडोर स्टेडियम में वापस आएगी कार्यक्रम के चतुर्थ चरण में सायंकाल 6:00 बजे से छत्रपति शिवाजी आउटडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में आगंतुक अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन के साथ मराठा समाज के वार्षिक सामान्य सभा संपन्न होगी।
करवाई जा रही है नृत्य प्रतियोगिता
मराठा समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गीत, नृत्य, एवं Chatrapati Shivaji Maharaj की जीवनी नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रदर्शित की जावेगी एवं मराठा समाज की संस्कृत के संबंध में एक रूपक, नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया जावेगा।
समाज के प्रतिभावान छात्रो/सदस्यों का सम्मान किया जावेगा कार्यक्रम को भव्य रूप देने हेतु छत्तीसगढ़ मराठा समाज के श्री सुरेंद्र डुकरे, एवं महेंद्र जाधव, मराठा मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री गुणवंत राव घाडगे, युवा मराठा समाज के अध्यक्ष श्री लोकेश पवार एवं उनकी सभी पदाधिकारी तैयारियो को सुचारु रूप से व्यवस्थित करने Chatrapati Shivaji Maharaj हेतु तन मन धन से लगे हैं।
यह भी पढ़े – bulandmedia.com/5957/vaastu-tips-2023/ Vaastu Tips 2023 : गरीबी को दस्तक दे रही है आपकी ये बुरी आदतें, आज ही संभल जाएं !!