स्वास्थ्य

Coronavirus : PM मोदी कोरोना को लेकर करेंगे बैठक !!

चीन और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ ही भारत में भी महामारी को लेकर चेतावनी

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

चीन और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ ही भारत में भी महामारी को लेकर चेतावनी फिर से जारी की गई है. इस बीच, कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। यह बैठक दोपहर में होने की बात कही गई थी। इस बीच यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु ने भी कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है. उधर, देश में कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज संसद में बयान देंगे.

मंडाविया बोले

मंडाविया ने कहा, “जापान, चीन, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में कोरोना के केसों और मौतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना से खराब होती स्थिति को देखते हुए पहले से ही कदम उठाना शुरू कर चुकी है। तकनीकी सहायता के अलावा भारत सरकार ने एनडीआरएफ, आयुष्मान योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के जरिए कोरोना का सामना करने की तैयारी की है। कोरोना से निपटने के लिए भारत में अब तक कोरोना के 220 करोड़ से ज्यादा टीके लग चके हैं। राज्यों को कोविड से सहायता के लिए मदद दी जा रही है। उन्हें जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की सलाह दी गई है।”

मनसुख मंडाविया ने संसद में दिया बयान

लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, “हम वैश्विक कोविड स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसी के अनुसार कदम उठा रहे हैं। राज्यों को सलाह दी जा रही है कि वे कोविड-19 के नए वेरिएंट की समय पर पहचान करने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाएं।”

कोरोना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, “हमारा पूरा फोकस है कि सावधानी बरती जाएगी और जागरूकता बढ़ाई जाएगी। सभी से हमारा अनुरोध है कि बूस्टर डोज लगवाएं। भारत सरकार के जो भी दिशा निर्देश हैं उसके आदेशों के क्रम में हम यहां पर भी कार्रवाई करेंगे।”

मनसुख मंडाविया संसद में देंगे बयान

कोरोना के बढ़ते डर के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज संसद में कोरोना की स्थिति को लेकर बयान देंगे। बताया गया है कि वे दो बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 2.30 बजे राज्यसभा को सरकार की तैयारियों से अवगत कराएंगे।

पीएम की आज होने वाली कोविड मीटिंग पर कांग्रेस ने कसा तंज

कोविड महामारी के नए खतरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज बुलाई गई बैठक को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस ने गुरुवार कहा, ‘क्रोनोलॉजी को समझिए’। पार्टी का इशारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लिखे गए पत्र की ओर था। इस पत्र में मंडाविया ने कोविड की नई चिंता को लेकर राहुल से उनकी भारत जोड़ो यात्रा पर पुनर्विचार का आग्रह किया था।

छह राज्यों ने बुलाईं समीक्षा बैठक

कोरोना की स्थिति को लेकर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाने वाले राज्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब और तमिलनाडु ने भी स्थिति पर चर्चा के लिए बैठकें बुलाई हैं।

दिल्ली में स्थित केंद्र के अस्पतालों की होगी समीक्षा

स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक आज दिल्ली में मौजूद केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड हालात का जायजा लेंगे। बताया गया है कि वे अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए की गई तैयारियों को भी परखेंगे। 

सीएम योगी कर रहे कोरोना पर समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की स्थिति पर निगरानी के लिए गठिन टास्क फोर्स टीम-9 के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

मास्क लगाकर लोकसभा पहुंचे ओम बिड़ला

राज्यसभा के सभापति की तरह ही गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी सदन में मास्क लगाकर पहुंचे। उन्होंने कुछ देशों में कोविड-19 के फिर सक्रिय होने की ओर आकृष्ट कराया और सभी को सावधानी बरतने एवं सुरक्षा उपायों का पालन करने का सुझाव दिया।

राज्यसभा में गुरुवार को सभापति जगदीप धनखड़ मास्क लगाकर पहुंचे। उन्होंने अलग-अलग देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि पर चिंता जताते हुए सदस्यों से पूरी तरह सतर्क रहने और अतिरिक्त ऐहतियात बरतने को कहा। उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति ने कहा कि कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और यह स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सर्तक रहने तथा अतिरिक्त ऐहतियात बरतने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि संसद सदस्यों को जनता के सामने नजीर पेश करना और एकजुट हो कर देश को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों की वजह से भारत कोविड की चुनौती से उबरा है।

कर्नाटक में भी आज सीएम करेंगे बैठक

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा है कि आज राज्य में कोरोना मामलों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई है। इस मीटिंग का नेतृत्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई करेंगे। मंत्री ने कहा कि सीएम के निर्देशों के आधार पर ही आगे की गाइडलाइंस निर्धारित की जाएंगी।

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,41,42,432 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.03 खुराक दी जा चुकी हैं।

भारत में आज कोरोना के 185 नए केस

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 185 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,76,515 पर पहुंच गई है। वहीं, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3402 रह गई है।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker