Hair Serum: 10 बेस्ट सीरम से पाएं सिल्की हेयर..
रूखे बालों को संभालना बहुत मुश्किल होता है। रूखे होने की वजह से घर से बाहर निकलते ही बाल ऐसे हो जाते हैं, मानों कंघी ही न की गई हो। साथ ही बेजान दिखने की वजह से महिलाएं बालों को खुला भी नहीं रख पाती हैं। इस समस्या के समाधान के
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Top 10 Best Hair Serum For Dry Hair : अगर आप बालों के झड़ने, कमजोरी, चमक की कमी और अन्य संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो हेयर सीरम का इस्तेमाल आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। हेयर सीरम की मदद से यह बालों को चिकना, रेशमी और चमकदार बनाने में काफी मदद करता है। सीरम की एक और खासियत है कि यह बालों को धूप से होने वाले नुकसान से भी बचाता है। आज हम आपको ऐसे ही 10 हेयर सीरम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें से किसी को भी चुनकर आप अपने बालों को स्वस्थ बना सकते हैं। साथ ही आप बेहतरीन लुक भी पा सकेंगे।
जानें इन 10 हेयर सीरम के बारे में
दरअसल स्किन की तरह बालों की देखभाल भी बहुत जरूरी है और सीरम आपके बालों की देखभाल में काफी मदद कर सकता है।
1. Livon Serum For Dry And Rough Hair
यह सीरम मार्को-स्मूथनर्स, आर्गन ऑयल और विटामिन ई के गुणों से भरपूर है। यह रूखे और रूखे बालों की समस्या से निजात दिलाने में मदद करेगा।
खासियत
ये एफोर्डेबल प्राइस में उपलब्ध है
बालों से जुड़ी कई प्रोबल्मस को कर सकता है खत्म
कॉन्स
इसे बालों की जड़ों में लगाने से बचें
2. L’Oreal Paris Extraordinary Oil Hair Serum
इस हेयर सीरम में 6 फूलों के तेल और कई अन्य तेलों के गुण मिलाए जाते हैं। यह बहुत हल्का होता है और इसकी खुशबू भी बहुत अच्छी होती है।
खासियत
इसका यूज कई तरीकों में किया जा सकता है, जैसे- एयर-ड्राईंग, प्री-वॉशिंग और हीटेड हेयरस्टाइलिंग
ये एक सेंट की तरह भी महसूस कराता है.
कॉन्स
ये थोड़ा महंगा विकल्प साबित होगा
3. Streax Professional Vita Gloss Hair Serum
इस हेयर सीरम में विटामिन ई के अलावा मैकाडामिया ऑयल के गुण भी पाए जाते हैं। यह बालों को मुलायम बनाने में सक्षम है।
खासियत
बालों को काफी ग्लोसी बनाता है
बालों को हेल्दी बनाता है
कॉन्स
झड़ते बालों की समस्या के निजात में कम कारगर है
4. The Body Shop Grapeseed Glossing Hair Serum
यह सीरम अंगूर और तिल के बीज के तेल से बना है। चमकदार चमक देने के अलावा यह हर तरह के बालों पर काम करने में सक्षम है।
खासयित
ये बालों में चिपचिप फील नहीं कराता
काफी लाइट वेट है
कॉन्स
एक महंगा ऑप्शन हो सकता है
5. Biotique Bio Mountain Ebony Vitalizing Serum For Falling Hair
इस हेयर सीरम में कई आयुर्वेदिक तत्व मिलाए जाते हैं, जो बालों को स्वस्थ रखने के लिए बेहद जरूरी होते हैं।
खासियत
बालों की जड़ों में ड्राइनेस और खुजली को दूर सरता है
कॉन्स
बेहतर रिजल्ट के लिए इसका लंबे समय तक इस्तेमाल करना पड़ सकता है
6. Mamaearth Onion Hair Serum
यह हेयर सीरम प्याज और बायोटिन से बना है, जो बालों में कोमलता लाने में मदद करता है।
खासियत
केमिकल ट्रीटेड हेयर पर काम करने में सक्षम है
इसमें सल्फेट, एसएलएस और मिनरल ऑयल मिला हुआ नहीं होता
कॉन्स
बेहतर रिजल्ट के लिए इसका लंबे समय तक इस्तेमाल करना पड़ सकता है.
7. Brillare Classic Hair Serum
यह हेयर सीरम 100% शाकाहारी और प्राकृतिक है। इसमें अंगूर के बीज और गेहूं के बीज का तेल मिलाया जाता है, जो बालों में नमी बनाए रखता है और उन्हें चमकदार बनाता है।
खासियत
बालों को अच्छी तरह से धोता है
शाकाहारी के लिए उपयुक्त है
कॉन्स
झड़ते बालों की समस्या के निजात में कम कारगर है.
8. WOW Red Onion Black Seed Hair Serum
इस नॉन स्टिकी हेयर सीरम में कलौंजी का तेल और लाल प्याज के गुण होते हैं, जो बालों को मजबूत बनाते हैं।
खासियत
ड्राई और डैमेज्ड हेयर की समस्या को कम कर सकता है
इसमें कोई सिलिकॉन्स और मिनरल ऑयल मौजूद नहीं
कॉन्स
ये एक महंगा विकल्प साबित हो सकता है
9. Dot & Key Sunscreen + Softening Hair Serum
इस हेयर सीरम में एसपीएफ 15 और कई एसेंशियल ऑयल होते हैं, जो बालों को स्वस्थ बनाने के अलावा यूपी डैमेज और कलर लॉस से भी बचाते हैं।
खासियत
धूप से बालों को सेफ करने में सक्षम
इसमें मिनरल ऑयल मौजूद नहीं
कॉन्स
सॉफ्टनेस और शाइन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है
10. Livon Anti Germ Hair Spray
यह हेयर स्प्रे बालों को 99.99 प्रतिशत कीटाणुओं से बचाने में सक्षम है। इसमें एलोवेरा और कई विटामिन मौजूद होते हैं, जो बालों को लंबे समय तक स्वस्थ रख सकते हैं।
खासियत
कीटाणुओं से बचाता है
बालों को स्मूथ बनाता है
कॉन्स
इसके इस्तेमाल के लिए सही तरीकों को जानना बेहद जरूरी है.