Uncategorized

Cyclone Mandous : तमिलनाडु में मची उथल पुथल !!

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

Cyclone Mandous: चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस ‘ और खतरनाक होता जा रहा है। तूफान शुक्रवार देर रात महाबलीपुरम के पास तट को पार कर महाबलीपुरम के पास पहुंच गया है. तूफान की आशंका को देखते हुए कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. तेज आंधी और भारी बारिश की आशंका के बीच महाबलीपुरम को जोड़ने वाले हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

चेन्नई में गिरी ​दीवार, 3 कारें क्षतिग्रस्त

चक्रवात ‘मैंडूस ‘ ने अपना कहर शुरू कर दिया है. चेन्नई के टी नगर इलाके में दीवार गिरने से दीवार के पास खड़ी तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के वक्त कारों में कोई मौजूद नहीं था। भारी बारिश ने कई जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई बड़े पेड़ जड़ से उखड़ गए।

अगले कुछ घंटों में इन इलाकों पर टूट सकता है भारी बारिश का कहर

मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले तीन घंटों के दौरान तमिलनाडु के रानीपेट्टई, वेल्लोर, विलुप्पुरम, तिरुवन्नामलाई, सलेम, कल्लाकुरिची, तिरुपत्तूर जिलों और पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु के चेन्नई में चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस ‘के लैंडफाल की प्रक्रिया जारी है और तूफान अगले कुछ घंटों में पूरी तरह से तमिलनाडु तट से टकराएगा।

तमिलनाडु के कई हिस्सों में ‘मैंडूस’ के प्रभाव से भारी बारिश

तूफान के तमिलनाडु तट के पास पहुंचने के साथ ही राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। आईएमडी का कहना है कि मैंडूस तूफान 10 दिसंबर की सुबह उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के बीच तटीय इलाकों से गुजरेगा। इसे लेकर तमिलनाडु के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें

समुद्र में उठती ऊंची लहरों को साफ देखा जा सकता है। मैंडूस के प्रभाव से तमिलनाडु में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के कारण हुई भारी बारिश और तूफानी लहर को टालने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं।

कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

तमिलनाडु सरकार ने कहा कि एनडीआरएफ और राज्य सुरक्षा बलों की 12 टीमों को 10 जिलों में तैनात किया गया है। इनमें 16 हजार पुलिसकर्मी और 1500 होमगार्ड शामिल हैं। जिला आपदा प्रबंधन बल की 12 सदस्यों की टीम को स्टैंडबाय पर रखा गया है। चक्रवाती तूफान मैंडूस के कारण चेन्नई और कुड्डालोर सहित कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker