माँ सीता के खिलाफ कॉमेंट पर बुरे फसे विकास दिव्यकीर्ति
माता सीता के खिलाफ विकास दिव्यकीर्ति के कॉमेंट से हंगामा, कोचिंग को बैन करने की मांग

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
सोशल मीडिया पर कब किस पर निशाना साधा जाए और किसकी तालियां बजें, यह तय नहीं है। ऐसा ही मामला शुक्रवार को भी देखने को मिला है. दृष्टि आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक को सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। दोपहर से अब तक उनके खिलाफ हजारों ट्वीट आ चुके हैं। कुछ लोग कोचिंग पर बैन लगाने की मांग को लेकर ट्रेंड चला रहे हैं।
It is not decided when to be targeted on social media and whose applause. A similar case has been seen on Friday as well. The founder of Drishti IAS Coaching Institute is being trolled badly after a video of him went viral on social media. Thousands of tweets have come against him since afternoon. Some people are running a trend demanding a ban on coaching.
आइए अब मामले को समझते हैं कि आखिर हुआ क्या है। दरअसल, सोशल मीडिया ट्रोलर्स का आरोप है कि विकास दिव्याकीर्ति ने अपनी क्लास में मां सीता का अपमान किया है। विकास दिव्यकीर्ति के वीडियो को RSS नेता साध्वी प्राची ने BanDrishtiIAS हैशटैग के साथ शेयर किया था। जिसका मामला पकड़ में आ गया है और ट्रोलर्स सक्रिय हो गए हैं.
Let us now understand the matter, what has happened after all. Actually, social media trollers allege that Vikas Divyakirti has insulted mother Sita in his class. Vikas Divyakirti’s video was shared by RSS leader Sadhvi Prachi with the hashtag BanDrishtiIAS. Whose case has been caught and the trollers have become active.
इस वीडियो को आरएसएस नेता साध्वी प्राची ने ट्विटर पर हैशटैग BanDrishtiIAS के साथ शेयर किया था। प्राची द्वारा साझा किए गए वीडियो में, विकास को संस्कृत लेखक दिव्यकीर्ति के हवाले से सुना जा सकता है, ‘अरे सीता अगर आपको लगता है कि मैंने आपके लिए युद्ध लड़ा है तो आपको गलतफहमी है। युद्ध आपके लिए नहीं लड़ा जाता है, युद्ध आपके वंश के सम्मान के लिए लड़ा जाता है। आपका कहना है, जैसे कुत्ते के चाटने के बाद घी खाने लायक नहीं रह जाता, वैसे ही अब तुम मेरे लायक नहीं रहे।’
The video was shared by RSS leader Sadhvi Prachi on Twitter with the hashtag BanDrishtiIAS. In the video shared by Prachi, Vikas can be heard quoting Sanskrit writer Divyakirti, ‘Hey Sita if you think I have fought a war for you then you have a misunderstanding. The war is not fought for you, the war is fought for the honor of your dynasty. You say, like ghee is no longer fit to eat after a dog licks it, you are no longer fit for me.’
फिर क्या था साध्वी प्राची द्वारा शेयर किए जाने के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. देखते ही देखते उनके खिलाफ हैशटैग ट्रेंड करने लगा। कुछ यूजर्स ने विकास दिव्याकीर्ति और उनकी कोचिंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है। कई यूजर्स ने वीडियो को पूरा देखने और उसके बाद उसका आकलन करने की हिदायत दी है।
What was then, after being shared by Sadhvi Prachi, this video became a topic of discussion on social media. Soon the hashtag started trending against him. Some users have also demanded registration of FIR against Vikas Divyakirti and his coaching. Many users have instructed to watch the video completely and then assess it.
इसी बीच विकास दिव्याकीर्ति का वह वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें उन्होंने जो कुछ कहा है उसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है। उनके उस वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर भी किया है. इस वीडियो को असली वीडियो बताया गया है। हालांकि ‘हिंदुस्तान’ इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि दोनों वीडियो में कितनी सच्चाई है।
Meanwhile, that video of Vikas Divyakirti has also been shared in which complete information has been given about what he has said. That video of his has also been shared by many users. This video has been described as a real video. Although ‘Hindustan’ does not confirm how much truth is there in both the videos.