world news fact

Fact Check : जानिए क्यों कि गई हेलमेट चेकिंग खारिज !

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

Fact Check : आज कल सोशल मीडिया पर कई फर्जी मैसेज वायरल हो रहे हैं. इसको लेकर नए-नए दावे किए जाते हैं. इस बीच व्हाट्सअप पर एक खबर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है. इसमें कहा जा रहा है कि सभी राज्यों में दुपहिया चालकों की हेलमेट चेकिंग को खारिज कर दिया गया है.

इसमें कहा गया है ​कि कई राज्यों में दु​पहिया वाहनों की हेलमेट जांच को बंद कर दिया है यानि अब किसी को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता नहीं है. पीआईबी फैक्ट चेक के जरिए इस दावे को गलत बताया गया है. पीआईबी के अनुसार, भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है. इस तरह के संदेश से कोई भी भ्रमित हो सकता है.

Fact Check
Fact Check

ट्रैफिक पुलिस ने दिखाई सख्ती

हेलमेट को लेकर पूरे देश में ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती के साथ हेलमेट को अनिवार्य कर दिया है. कई राज्यों में दोनों सवारियों को हेलमेट की अनिवार्यता रखी गई है. इस संदेश के जरिए जनता को भ्रामक संदेश दिया जा रहा है. फैक्ट चेक के माध्यम से इस तरह के संदेशों को जांचने का प्रयास किया जाता है. पीआईबी का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह कई मैसेज आते हैं, जो लोगों में भ्रम फैलाने का काम करते हैं. 

इसे पढ़े : Motivational Success Story: कहानी एक ऐसे शख्स की जिसने एक नाम को बना दिया 1 ब्रांड…https://bulandhindustan.com/8074/motivational-success-story/

Fact Check
Fact Check

PIB दावा

पीआइबी ने इस दावे को पूरी तरह से गलत बताया है. पीआईबी फैक्ट चैक ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस मैसेज को शेयर किया है. इस पर फेक न्यूज की मुहर लगाई गई है. इस तरह का कोई आदेश सरकार की तरफ से नहीं मिला है

जरूर पढ़े : Tourism Places 2024 : ताज महल की कुछ ऐसी बातें, जिन्हे सुनकर रूह कप उठेगी !https://bulandchhattisgarh.com/13039/tourism-places-2024/

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker