स्वास्थ्य

AIIMS Delhi: दिल्लीवासियों के लिए काम की खबर.

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

एम्स अस्पताल से आने-जाने के लिए बसों के दो नए रूट जल्द शुरू होंगे। ये रूट नेहरू प्लेस और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होकर एम्स अस्पताल से होकर गुजरेंगे।

इसका बड़ा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो दूसरे राज्यों से ट्रेन से आ रहे हैं और एम्स जाना चाहते हैं. वे लोग कम किराया देकर अस्पताल पहुंच सकेंगे। इसी तरह नेहरू प्लेस रूट से भी एम्स तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। सरकार की योजना इन रूट रूटों पर और बसें चलाने की है, ताकि लोगों को बसों के लिए इंतजार न करना पड़े। इसमें नेहरू प्लेस रूट 28 किमी लंबा और नई दिल्ली रूट 31 किमी लंबा होगा।

पहला बस रूट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली बसें दिल्ली गेट, आइटीओ, हुमायूं का मकबरा, आश्रम, लाजपत नगर, साउथ एक्सटेंशन, एम्स, केंद्रीय सचिवालय, कनाट प्लेस होते हुए फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी।

दूसरा बस रूट

नेहरू प्लेस से शुरू होकर बसें चिराग दिल्ली, आइआइटी दिल्ली, मुनिरका, मोती बाग, एम्स, मूलचंद, कैलाश कालोनी से होते हुए फिर नेहरू प्लेस पहुंचेंगी।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker