मनोरंजन

आखिर क्‍यों Youtuber Sourav Joshi के लिए हो रही राजद्रोह चलाने की मांग ?

आखिर क्‍यों ट्रोल हो रहे Youtuber Sourav Joshi? उत्‍तराखंड में जल रहे पुतले... हो रही राजद्रोह चलाने की मांग

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

Youtuber Sourav Joshi : ‘क्या कहा? हल्द्वानी और उत्तराखंड को लोग आपकी वजह से जानते हैं? वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत और पद्म विभूषण सुंदर लाल बहुगुणा ने भी कभी ऐसा दावा नहीं किया..’ इंटरनेट मीडिया पर यह टिप्पणी यूट्यूबर सौरभ जोशी के लिए की गई है.

फेसबुक और ट्विटर पर इस तरह के कई पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. जिस पर अनगिनत कमेंट्स आ रहे हैं. सभी ने सौरभ को ट्रोल किया है। दूसरी ओर उत्तराखंड में सौरभ जोशी का पुतला फूंका जा रहा है और उन पर राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है.

‘मेरी वीडियो से लोग उत्तराखंड को जान रहे हैं’

पिछले दिनों सौरभ ने अपने वीडियो में कहा था कि मेरे वीडियो से लोगों को उत्तराखंड और हल्द्वानी के बारे में पता चल रहा है। हल्द्वानी को पहले कोई नहीं जानता था। अब सब जान रहे हैं। हल्द्वानी आए दिन ट्रेंडिंग में रहता है। सौरभ अपने इस बयान से विवादों में आ गए हैं।

  • सृष्टि नाम के यूजर ने ट्वीट किया, ‘उत्तराखंड व हल्द्वानी को जानने की आपके अलावा भी बेहतरीन व ऐतिहासिक वजहें हैं। आप आत्ममुग्धता से भरे हैं। आपके यूट्यूब की दुकान बंद होने पर भी उत्तराखंड की लोकप्रियता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’
  • पंडित संदीप वत्स ने लिखा, ‘बेटा, ये देवभूमि है। इसे तो स्वयं नारायण व महादेव का आशीर्वाद प्राप्त है।’
  • विपिन सिंह रावत का ट्वीट है, ‘ये खुद अब उत्तराखंड के बारे में जान रहा है, इसलिए इसे ऐसा लगता है।’
  • एक यूजर ने लिखा, ‘इनसे पूछना चाहिए कि इनका क्या योगदान है उत्तराखंड की उन्नति में?’
  • एक ट्वीट है ‘इस बंदे ने बच्चों को मोबाइल का लती बनाने का काम किया है। छह से 16 वर्ष के बच्चे मोबाइल स्क्रीन से आंखें खराब कर रहे। चिड़चिड़े हो रहे।’

इसके अलावा हाल में मिलने पहुंचे दूसरे राज्यों के कुछ प्रशंसकों को थाने पहुंचाने के मामले में भी सौरभ की किरकिरी हुई। इससे अतिथि देवो भव: की परंपरा पर भी सवाल उठे।

लाकडाउन में चमके सौरभ

यूट्यूबर सौरभ जोशी के 18.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। 1100 से ज्यादा वीडियो अपलोड कर चुके हैं। 19 फरवरी 2019 से चैनल शुरू किया। उनके वीडियो खाने-पीने, कार में घूमने, कुत्ते के साथ खेलने, बच्चों के साथ मस्ती करने के बारे में हैं। लॉकडाउन के दौरान जब बच्चों को पढ़ाई के लिए मोबाइल मिले तो वे सौरभ से जुड़ते चले गए।

यूट्यूबर का पुतला फूंका, राजद्रोह चलाने की मांग

यूट्यूबर सौरभ जोशी के विवादित बयान से आक्रोशित लोगों ने शिवसेना नेता मुकेश जोशी के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय रोड पर पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया.

मुकेश जोशी ने कहा कि यूट्यूबर्स लगातार वीडियो बनाकर बच्चों को मोबाइल का आदी बना रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड और हल्द्वानी को मान्यता देने के लिए बेतुकी बातें कही जा रही हैं। उत्तराखंड की सदियों से पहचान है।

उन्होंने सरकार का संज्ञान लेते हुए यूट्यूबर के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। यहां पूर्व सैनिक बलवंत सिंह मेर, दिनेश नेगी, दिनेश सांगेला, पंकज मेहरा, राम सिंह नेगी, ज्वालादत्त पलडिया, सूरज मौर्य, वीरेंद्र बरगली, रवि वर्मा, बाबू अंसारी, नौशाद खान, मिलन कुमार आदि शामिल थे.

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker