स्वास्थ्य
Trending

Dark Circles: 4 तरीको से गायब होंगे डार्क सर्कल्स

Dark Circle: इन चार घरेलू उपायों से हटाएं आंखों के नीचे काले घेरे, जल्द दिखने लगेगा असर

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

Dark Circles Home Remedies : आपकी सुंदरता आपके चेहरे से शुरू होती है। लोगों की पहली नज़र आपके चेहरे पर जाती है। ऐसे में भले ही आपका चेहरा कट या रंग उतना आकर्षक न हो जितना आप चाहते हैं, लेकिन आपकी आंखों की चमक सबसे ज्यादा मायने रखती है। इसके विपरीत अगर आप बेहद खूबसूरत हैं, आपकी त्वचा दमकती है लेकिन आंखों के नीचे काले घेरे हैं तो यह आपकी खूबसूरती पर दाग की तरह लग जाता है। थकान, नींद की कमी या बढ़ती उम्र के साथ आंखों के नीचे काले घेरे या काले घेरे आने लगते हैं। जिससे आप अपनी उम्र से बड़े दिखने लगते हैं।

वैसे तो डार्क सर्कल्स को छुपाने के लिए महिलाएं मेकअप का सहारा लेती हैं, लेकिन मेकअप की जगह आपको नेचुरल तरीके से डार्क सर्कल्स हटाने की कोशिश करनी चाहिए। यहां हम आपको कुछ आसान घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आंखों के नीचे के काले घेरों को आसानी से दूर कर सकते हैं। आगे की स्लाइड्स में जानिए डार्क सर्कल्स को कम करने के आसान घरेलू उपाय।

डार्क सर्कल हटाने के लिए घरेलू उपाय

काले घेरे पर लगाए ठंडा दूध

दूध का उपयोग हर घर में किया जाता है। दूध भी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए ठंडे दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरी में कॉटन बॉल को दूध में भिगो दें। इसके बाद रूई को आंखों के काले घेरों पर ढक कर रख दें। करीब 20 मिनट तक रुई को आंखों पर लगा रहने दें। बाद में आंखों को ताजे पानी से धो लें। यह प्रक्रिया नियमित रूप से सुबह और रात के समय करने से आपको जल्द ही असर नजर आने लगेगा।

गुलाब जल का करें इस्तेमाल

Rose water: Benefits, uses, and side effects

दूध की तरह गुलाब जल भी आपकी त्वचा और आंखों के लिए फायदेमंद होता है, इसलिए ठंडे दूध में बराबर मात्रा में गुलाब जल मिलाकर रूई भिगो दें। फिर इसे अपनी आंखों के ऊपर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद रुई को हटा दें और चेहरे को ताजे पानी से धो लें। ऐसा आप रोजाना करें तो एक हफ्ते में ही आपके चेहरे पर काले घेरे नजर आने लगेंगे।

बादाम का तेल मिटाएगा डार्क सर्कल

Health Benefits and Uses of Almond Oil

आप बादाम के तेल में ठंडा दूध मिलाकर भी लगा सकते हैं। दो कॉटन बॉल को बराबर मात्रा में दोनों में भिगो दें। फिर लेट जाएं और इसे 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, जिससे आपकी आंखों के नीचे के काले घेरे ढक जाएं। बाद में चेहरे को पानी से धो लें।

शहद, नींबू से मिटाएं डार्क सर्कल 

Ayurvedic Drink With Ginger, Lemon And Honey - Spices & Aroma

एक चम्मच कच्चे दूध में नींबू का रस मिला लें। जब दूध फट जाए तो उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर इस मिश्रण को आंखों पर लगाकर कुछ देर तक मसाज करें। फिर इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद पानी से धो लें।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker