गुरमीत राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल..
डेरा सच्चा सौदा सिरसा मुखी गुरमीत राम रहीम एक बार फिर पैरोल पर सुनारिया जेल से बाहर आया है। राम रहीम को इस साल तीसरी बार पैरोल मिली है।
Published By- Komal Sen
रोहतक की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर पैरोल मिल गई है। राम रहीम कभी भी जेल से बाहर आ सकता है। एक तरफ जहां पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है, वहीं जेल प्रशासन तक रिहाई के आदेश नहीं पहुंचे हैं. वहीं इस बार गुरमीत राम रहीम को जेल से एयरलिफ्ट किया जाएगा। खुफिया रिपोर्ट के बाद जेल प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया है.
सूत्रों के मुताबिक राम रहीम को पैरोल मिल गई है, अब यह तय किया जा रहा है कि पैरोल की अवधि कहां गुजारी जाएगी. राजस्थान में टेंट के अलावा बागपत में भी इस पर विचार किया जा रहा है, जहां पैरोल की आखिरी अवधि गुजरी थी।
राम रहीम 2017 से सुनारिया जेल में बंद है। पंजाब चुनाव के दौरान उसे 21 दिनों की पैरोल मिली थी, जिस दौरान वह गुरुग्राम के डेरा में रह रहा था। उसके बाद उन्हें 30 दिन की पैरोल मिली, जो यूपी के बागपत स्थित डेरे में बिताई। अब राज्य में आदमपुर विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले पैरोल दी जा रही है. इस बार 40 दिन की पैरोल दी गई है। अभी यह तय नहीं हुआ है कि राम रहीम की पैरोल की अवधि कहां कटेगी।