अपराध

ऑनलाइन सुविधा के चलते 62 हज़ार की धोखाधड़ी..

ऑनलाइन शॉपिंग के पैसे वापस करने के नाम पर मांगा खाता नंबर 4 बार में पैसे निकालें

Published By- Komal Sen

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में ऑनलाइन शॉपिंग के पैसे वापस करने के नाम पर वकील के साथ 62 हजार 536 रुपये की ठगी की गई है. वकील अनुराग गुप्ता ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से सामान मंगवाकर वापस कर दिया था। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।

इधर रिफंड के नाम पर अज्ञात नंबर पर कॉल करने वाले ने कई किश्तों में ठगी को अंजाम दिया। इसके बाद वकील अनुराग गुप्ता ने पेंड्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अनुराग ने बताया कि उनके वरिष्ठ वकील दिलीप साहू की पत्नी ने 8 अक्टूबर को Online Shoping Site से 335 रुपये में ऑनलाइन कपड़े मंगवाए थे. पसंद न आने पर उन्होंने कंपनी को कपड़ा लौटा दिया. लेकिन कंपनी ने पैसा वापस नहीं किया। यह जानकारी वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप साहू ने अपने कनिष्ठ अनुराग गुप्ता को दी। अधिवक्ता अनुराग गुप्ता ने कहा कि वह अपने मामा के साथ पेंड्रा वार्ड नंबर 10 कोतवाली मोहल्ले में रहकर कानून की प्रैक्टिस करते हैं.

अनुराग गुप्ता अपने सीनियर की मदद करना चाहते थे और गूगल में नंबर सर्च करने के बाद उन्होंने फोन किया। इस पर सामने वाले ने उससे जानकारी ली। इसके बाद 4 बार में बैंक खाते से 62 हजार 532 रुपये कट गए, तब वकील अनुराग गुप्ता को ठगा हुआ समझ में आया और पेंड्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। पीड़ित अनुराग गुप्ता ने बताया कि उसने गूगल में दिए गए मोबाइल नंबर 843693XXXX पर कॉल कर पैसे वापस मांगे थे.

4 बार में काटे गए रुपये

अज्ञात व्यक्ति ने फोन से भुगतान करने के लिए उसका मोबाइल नंबर मांगा। फिर उसने अपना फोन पे मोबाइल नं. 7777XXXXXX दिया गया। इससे आईडीबीआई बैंक की शाखा पेंड्रा के खाते से 4 बार में कुल 62,532 रुपये की निकासी हुई है। पीड़ित ने बताया कि उसके खाते से 7 हजार 535, 24 हजार 997, 29 हजार 111 और 889 रुपये काटे गए। इसके बाद 12 अक्टूबर को उसने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker