इंफोसिस के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी..
इंफोसिस के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! कंपनी दो नौकरियों में छूट देने की नीति बना रही है।
Published By- Komal Sen
एक साथ दो या दो से अधिक कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। मूनलाइटिंग को लेकर अब भी सख्त दिख रही आईटी कंपनियां अब नरम रुख अपनाने के मूड में दिख रही हैं। आईटी क्षेत्र की दिग्गज भारतीय कंपनी इंफोसिस ने संकेत दिया है कि वह अपने कर्मचारियों को कहीं और काम करने की अनुमति दे सकती है।
इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने तिमाही नतीजों की घोषणा के दौरान कहा, ‘हम कर्मचारियों की काम के बाद अन्य चीजें सीखने और करने की महत्वाकांक्षा का सम्मान करते हैं। कंपनी एक ऐसी पॉलिसी पर काम कर रही है, जो कर्मचारियों को दूसरी कंपनियों के छोटे-मोटे काम करने पर छूट दे सकती है. हालांकि, इसके लिए यह जरूरी होगा कि कर्मचारी अपने मैनेजर से पहले ही अनुमति ले लें। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पॉलिसी बनाते समय अनुबंध की शर्तों और गोपनीयता का पूरा सम्मान किया जाए।
कंपनी ने शुरू किया प्रोजेक्ट, 4 हजार कर्मचारी जुड़े
सलिल पारेख ने बताया कि मूनलाइटिंग डिबेट के बीच इंफोसिस ने एक्सेलरेट नाम से एक प्रोग्राम भी शुरू किया है, जिसमें अब तक 4 हजार से ज्यादा कर्मचारी जुड़ चुके हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत लोग मुख्य काम के अलावा अन्य पार्ट टाइम काम भी कर सकते हैं। यदि कर्मचारी अपने प्रबंधक की पूर्व अनुमति से अलग से कार्य कर रहा है तो कंपनी को कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन गोपनीयता का ध्यान रखना चाहिए।
Moonlighting बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं
पारेख ने एक तरफ जहां कर्मचारियों को दूसरी जगह काम करने की इजाजत देने की बात कही, वहीं साथ ही साफ कर दिया कि कंपनी में चांदनी के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने दो टूक कहा, अगर कर्मचारी एक ही समय में दो कंपनियों के लिए काम कर रहे हैं, तो यह गोपनीयता का मामला है और हमें उन्हें जाने के लिए कहना होगा। इन्फोसिस किसी भी परिस्थिति में दोहरे रोजगार का समर्थन नहीं करती है।