कैसा रहा आज का मार्केट..?
सेंसेक्स 390 अंक गिरकर 57,235 पर, निफ्टी 110 अंक टूटा; विप्रो और अदानी पोर्ट्स टॉप लॉस
Published By- Komal Sen
गुरुवार (13 अक्टूबर) यानी चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 390 अंक नीचे 57,235 पर बंद हुआ। निफ्टी 109 अंक गिरकर 17,014 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट आई। वहीं, केवल 8 शेयरों में तेजी देखी गई।
विप्रो और अदानी पोर्ट्स टॉप लूजर
निफ्टी-50 में एचसीएल टेक, सन फार्मा, कोल इंडिया, डॉ रेड्डी, टाटा मोटर्स, ब्रिटानिया, ग्रासिम, रिलायंस, हिंडाल्को समेत 12 शेयरों में बढ़त रही। दूसरी ओर, विप्रो, अदानी पोर्ट्स, एसबीआई, एसबीआई लाइफ, आईसीआईसीआई बैंक, एलटी, यूपीएल, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी लाइफ सहित 36 शेयरों में निफ्टी में गिरावट रही। एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
रियल्टी और बैंकिंग क्षेत्र में गिरावट
एनएसई के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से सिर्फ 3 में ही तेजी रही। मीडिया, मेटल और फार्मा सेक्टर में मामूली बढ़त देखी गई। इनके अलावा रियल्टी, निजी बैंकों, बैंकों, ऑटो, वित्तीय सेवाओं, आईटी, पीएसयू बैंकों और एफएमसीजी क्षेत्रों में गिरावट दर्ज की गई।