विजय केडिया ने गाने के जरिये दिया नसीहत..
विजय केडिया ने शेयर बाजार को लेकर इस नौवें गाने को कंपोज किया है, जिसमें उन्होंने Bears को सलाह दी है.
Published By- Komal Sen
दिग्गज निवेशक विजय केडिया पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार के निवेशकों को गानों के जरिए जरूरी सलाह दे रहे हैं। इतना ही नहीं वह अपने अनोखे अंदाज में बेयर्स को सलाह भी दे रहे हैं. इस बार केडिया ने एक गाने के जरिए शेयर बाजार में शॉर्टिंग करने वालों को आगाह किया है. उन्होंने कहा है कि ‘अगर भारत छोटा हो गया तो भगवान भी इसे नहीं बचाएंगे।’ आइए जानते हैं कि केडिया ने अपने वीडियो में क्या कहा है और वह ऐसी सलाह क्यों दे रहे हैं।
केडिया ने दी यह सलाह
उन्होंने गाने के जरिए कहा, “अब एक सीक्रेट तुझे अपुन भी जगा, इंडिया को शॉर्ट टू गॉड भी ना बच्चा। इंडिया हबीब मेरा, इंडिया नसीब मेरा। आप बहुत अजीब हैं।”
केडिया ने इस गाने के जरिए बेयर्स को चेतावनी देते हुए उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में भी शेयर बाजार में तेजी बनी रहेगी और बाजार में कमी वालों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
यह इसकी पृष्ठभूमि है
पिछले साल घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल आया था। उस बुल रन को इस साल की शुरुआत तक बनाया गया था। हालांकि, जनवरी के बाद से मुद्रास्फीति में वृद्धि, कमोडिटी की कीमतों में तेजी और फिर रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण शेयर बाजार में गिरावट आई। वहीं, पिछले साल के अंत से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली से शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिली.
इसके बाद मई और जून में रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी से शेयर बाजार में भी धारणा कमजोर रही और सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए थे. हालांकि जून के अंत से पहले शेयर बाजार ने एक बार फिर यू-टर्न लिया और बाजार में काफी तेजी देखने को मिली। इससे मंडियों को नुकसान हुआ है। पिछले हफ्ते, यूएस फेड रिजर्व की बैठक से पहले मंदड़ियों ने शॉर्ट करने की कोशिश की। इससे बाजार में गिरावट देखने को मिली, लेकिन इस हफ्ते एक बार फिर शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली है. इससे मंडियों को एक बार फिर नुकसान उठाना पड़ा। इसी पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए केडिया ने शॉर्टलिस्ट्स को सलाह दी है कि अगर भारत छोटा हो गया तो भगवान भी इसे बचाने नहीं आएंगे।