business / finance

फ़र्ज़ी लोन Apps पर लगाम..

आरबीआई ने फर्जी लोन ऐप्स पर नकेल कसने को कहा, 2021-22 में 17,500 करोड़ रुपये से ज्यादा बांटे

Published By- Komal Sen

देशभर में डिजिटल लोन ऐप के जरिए लोगों को ठगने के हजारों मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इन ऐप्स के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। इसी कड़ी में टेक दिग्गज गूगल पर ऐसे फर्जी ऐप्स पर लगाम लगाने का दबाव बनाया जा रहा है.

Google को अवैध ऐप्स पर सख्ती से लगाम लगाना चाहिए


सरकार और आरबीआई ने Google से कहा है कि उसके ऐप स्टोर में सूचीबद्ध सभी ऐप को एक विनियमित संस्था द्वारा समर्थित होना चाहिए। Google को अवैध उधार देने वाले ऐप्स पर सख्ती से नकेल कसने के लिए भी कहा गया है।

हालांकि गूगल कानूनी तौर पर आरबीआई के दायरे में नहीं आता है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से इसके अधिकारियों को आरबीआई और सरकार की बैठकों में बुलाकर सख्त नियम बनाने को कहा जा रहा है. देश का डिजिटल ऋण बाजार पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है।

2021-22 में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बांटा गया


इसके माध्यम से 2021-22 में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण वितरित किए गए। Google पर दबाव इसलिए: भारतीय ऐप मार्केट में Google का एकाधिकार है। लगभग 95% स्मार्टफोन एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर इसका इस्तेमाल करते हैं। तो अगर Google इस मामले में मदद करता है तो यह मददगार होगा।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker