राष्ट्रीय

लाल किला ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा: धमाके वाली जगह से मिले 9MM के कारतूस

नई दिल्ली: लाल किला ब्लास्ट केस की जांच में एक और अहम जानकारी सामने आई है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमाका स्थल के पास से 9 एमएम कैलिबर के तीन कारतूस बरामद हुए हैं। इनमें दो जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा शामिल है।

पुलिस के मुताबिक, 9 एमएम पिस्टल आम नागरिकों के पास नहीं होती और इसे आमतौर पर फोर्सेज या पुलिस कर्मी ही इस्तेमाल करते हैं। आश्चर्यजनक बात यह है कि मौके से कोई पिस्तौल या उसका हिस्सा नहीं मिला, यानी गोली के कारतूस मिले, पर उन्हें चलाने वाला हथियार अब तक गायब है।

सूत्रों का कहना है कि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के हथियारों और कारतूसों की जांच कर ली गई है और किसी का भी कारतूस मिसिंग नहीं पाया गया। अब यह जांच हो रही है कि ये कारतूस वहां कैसे पहुंचे और क्या ये धमाके के बाद i20 कार से गिरे थे।


अल फलाह यूनिवर्सिटी लिंक की पुष्टि

जांच में यह भी सामने आया है कि ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई i20 कार 30 अक्टूबर तक अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर में मौजूद थी। जब्त किए गए सीसीटीवी फुटेज में 29 अक्टूबर को कार को यूनिवर्सिटी में प्रवेश करते हुए देखा गया, जबकि 30 अक्टूबर दोपहर 2:41 बजे यह कार यूनिवर्सिटी से बाहर निकलती दिखाई दी।


10 नवंबर को हुआ था दिल्ली का बड़ा ब्लास्ट

10 नवंबर को लाल किला के सामने हुए कार ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। धमाका इतनी भीषण था कि आसपास मौजूद कई वाहन इसकी चपेट में आ गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना से एक दिन पहले ही फरीदाबाद से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker