राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने LNJP में घायलों से की मुलाकात, शाम को CCS बैठक में लेंगे बड़ा फैसला

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पूरी कर बुधवार को भारत लौट आए हैं। प्रधानमंत्री मंगलवार को भूटान के चतुर्थ नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए गए थे।

दिल्ली लौटने के बाद पीएम मोदी ने LNJP अस्पताल पहुंचकर दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से मुलाकात की। घायलों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री की तस्वीरें भी सामने आई हैं।


शाम 5:30 बजे सुरक्षा कमेटी की बैठक

दिल्ली में सोमवार को हुए लाल किला क्षेत्र के पास ब्लास्ट के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में आज शाम 5:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक होगी। बैठक में देश की सुरक्षा व्यवस्था और जांच की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

इसके बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक भी होगी। दोनों बैठकें 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित होंगी।

गौरतलब है कि मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद दिल्ली ब्लास्ट की जांच NIA को सौंपने का फैसला किया था।


दिल्ली ब्लास्ट पर पीएम मोदी का बयान

भूटान से ही पीएम मोदी ने दिल्ली धमाके पर कड़ा संदेश दिया था। उन्होंने कहा था—

“दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं भूटान बहुत भारी मन से आया हूं। पूरी रात इस घटना की जांच से जुड़ी एजेंसियों के साथ मीटिंग करता रहा। पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी। किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।”

प्रधानमंत्री ने अंग्रेज़ी में भी कहा—

“All those responsible will be brought to justice.

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker