( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
लुधियाना जिले में कोरोना वायरस पूरी तरह से बेकाबू होने लगा है. मंगलवार को कोरोना के 73 नए मरीज मिले, जिनमें 66 जिले के रहने वाले थे, जबकि 7 मरीज दूसरे जिलों के थे. जिले में कोरोना पॉजिटिविटी रेट अब 1.79 हो गया है। वहीं, कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 325 हो गई है। इनमें से 308 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 12 मरीज निजी अस्पतालों में और 5 मरीज सिविल अस्पतालों में भर्ती हैं।
वहीं, एक की कोरोना से मौत हो गई। निरंकारी मोहल्ला निवासी 27 वर्षीय युवक की मोहनदेई ओसवाल अस्पताल में मौत हो गई। सोमवार रात करीब 11 बजे युवक को गंभीर हालत में लाया गया। भर्ती होने के सात से आठ घंटे के भीतर उसकी मौत हो गई।पता चला है कि मोहनदेई ओसवाल अस्पताल आने से पहले युवक करीब दस दिन तक दूसरे अस्पताल में भर्ती रहा। बता दें कि जिले में अब तक कोरोना से 3000 संक्रमितों की जान जा चुकी है. जबकि जिले में अब तक 112155 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 108830 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।