business / finance

Gmail: स्टोरेज भरने के बाद नई मेल्स लोड नहीं होती ? तो बस ये कर लो

स्टोरेज फुल होने पर नई मेल्स लोड नहीं होती तो आपको पुराने मेल्स को डिलीट करना पड़ता है
 

डिलीट करें:
हैवी फाइल्स को जीमेल पर ढूंढने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर जीमेल ऐप को खोलना है और इसके बाद सर्च बार में जाना है. यहां आपको size:5Mb या जितनी एमबी की फाइल आप देखना चाहते हैं वो लिखना है. एंटर दबाते ही आपको जीमेल पर फाइल्स दिखने लगेंगे. यहां से आप सभी मेल्स को सेलेक्ट कर उन्हें डिलीट कर सकते हैं. इससे आपका काफी स्टोरेज खाली हो जाएगा. बेकार की मेल्स को डिलीट करने के बाद आप Trash फोल्डर को भी खाली कर दें. यहां वो मेल्स पड़ी रहती हैं जो डिलीट की गई होती हैं. ये मेल्स 30 दिनों बाद अपने आप डिलीट हो जाती है. आप चाहें तो इन्हें भी डिलीट कर सकते हैं.
 

कई बार ऐसा होता है कि हमें मेल में ज्यादा MB वाली फाइल आए रहती हैं जिसकी वजह से मेल का स्टोरेज फटाफट भरता है. हम आपको इसी तरह की हैवी फाइल्स को हटाने का तरीका बता रहे हैं.

Google Account  के साथ कंपनी आपको 15GB फ्री क्लाउड स्टोरेज देती है. इसमें आपका ड्राइव का डेटा, फोटो, जीमेल अटैचमेंट, वॉट्सऐप बैकअप आदि सब कुछ स्टोर होता है. क्योंकि सारा डाटा इसी में स्टोर होते रहता है इस वजह से ये भरने लगता है और कई बार लोगों की स्टोरेज फुल हो जाती है और फिर नए मेल्स लोड नहीं होते


Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker