Fact Check : जानिए क्यों कि गई हेलमेट चेकिंग खारिज !
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Table of Contents
Fact Check : आज कल सोशल मीडिया पर कई फर्जी मैसेज वायरल हो रहे हैं. इसको लेकर नए-नए दावे किए जाते हैं. इस बीच व्हाट्सअप पर एक खबर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है. इसमें कहा जा रहा है कि सभी राज्यों में दुपहिया चालकों की हेलमेट चेकिंग को खारिज कर दिया गया है.
इसमें कहा गया है कि कई राज्यों में दुपहिया वाहनों की हेलमेट जांच को बंद कर दिया है यानि अब किसी को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता नहीं है. पीआईबी फैक्ट चेक के जरिए इस दावे को गलत बताया गया है. पीआईबी के अनुसार, भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है. इस तरह के संदेश से कोई भी भ्रमित हो सकता है.
ट्रैफिक पुलिस ने दिखाई सख्ती
हेलमेट को लेकर पूरे देश में ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती के साथ हेलमेट को अनिवार्य कर दिया है. कई राज्यों में दोनों सवारियों को हेलमेट की अनिवार्यता रखी गई है. इस संदेश के जरिए जनता को भ्रामक संदेश दिया जा रहा है. फैक्ट चेक के माध्यम से इस तरह के संदेशों को जांचने का प्रयास किया जाता है. पीआईबी का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह कई मैसेज आते हैं, जो लोगों में भ्रम फैलाने का काम करते हैं.
इसे पढ़े : Motivational Success Story: कहानी एक ऐसे शख्स की जिसने एक नाम को बना दिया 1 ब्रांड…https://bulandhindustan.com/8074/motivational-success-story/
PIB दावा
पीआइबी ने इस दावे को पूरी तरह से गलत बताया है. पीआईबी फैक्ट चैक ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस मैसेज को शेयर किया है. इस पर फेक न्यूज की मुहर लगाई गई है. इस तरह का कोई आदेश सरकार की तरफ से नहीं मिला है
जरूर पढ़े : Tourism Places 2024 : ताज महल की कुछ ऐसी बातें, जिन्हे सुनकर रूह कप उठेगी !https://bulandchhattisgarh.com/13039/tourism-places-2024/