राष्ट्रीय

Train Cancelled today : जानिये क्यों रेलवे ने कैंसिल की 442 ट्रेनें..

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

Train Cancelled today : होली का त्योहार नजदीक आ रहा है। ऐसे में अलग-अलग राज्यों और शहरों में रहने वाले लोग अपने घर लौटने की तैयारी करने लगे. लोग पहले से टिकट बुक करने के लिए ट्रेनों की स्थिति की जांच करते हैं। इसी क्रम में अगर आपने भी आज ट्रेन से सफर करने का प्रोग्राम बनाया है तो सावधान हो जाएं। क्योंकि भारतीय रेलवे ने आज यानी 25 फरवरी को 442 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. हालांकि रेलवे ने ट्रेनों के रद्द होने का कोई सटीक कारण नहीं बताया, लेकिन माना जा रहा है कि ये कारण रेलवे लाइन के संचालन और मरम्मत से जुड़े हैं.

स्टेशन पहुंचने से पहले चेक कर लें ट्रेन का स्टेटस

Train Cancelled today
Train Cancelled today

रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। भारतीय रेलवे की वेबसाइट से प्राप्त एक अपडेट के अनुसार, आज 388 ट्रेनों को पूरी तरह से और 54 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही 26 ट्रेनों के समय और 49 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इसके साथ ही 49 ट्रेनें ऐसी हैं जो अपने निर्धारित रूट के बजाय दूसरे रूटों पर चलती हैं। ऐसे में आपके लिए उचित होगा कि स्टेशन पर घर के लिए रवाना होने से पहले अपनी ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जांच कर लें। ताकि आप स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार न करें और आपकी ट्रेन कभी न आए। वहीं रेलवे के इस कदम से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इसे पढ़े : Pm Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने दी शिक्षा को नई दिशा !

https://bulandchhattisgarh.com/11665/pm-modi/

कैंसिल होने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें- Train Cancelled today

Train Cancelled today
Train Cancelled today
  • कोलकाता टर्मिनल से अमृतसर आने वाली दुर्गियाना एक्‍सप्रेस
  • आनंद विहार टर्मिलन से पुरी जाने वाली नंदन कानन एक्‍सप्रेस
  • प्रयागराज संगम से अयोध्या कैंट आने वाली पैसेंजर गाड़ी
  • नई दिल्‍ली से कानपुर सेंट्रल जाने वाली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस
  • आनंद विहार टर्मिनल से सीतामढ़ी जाने वाली लिच्‍छवी एक्‍सप्रेस 

जरूर पढ़े : Sarkari Yojana 2023 : जानिये सरकार क्यों दे रही है लड़कियों को 25 लाख रुपए !!

https://bulandhindustan.com/7540/sarkari-yojana-2023/

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker