राष्ट्रीय
Trending

Petrol Diesel Prices: रातों-रात घट गए पेट्रोल के दाम…

Petrol Diesel Prices: देश के इन शहरों में अचानक घट गए तेल के दाम, चेक करें ताजा रेट लिस्ट

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

Petrol Diesel Prices : वैश्विक बाजार में आज यानी शनिवार को तेल में फिर तेजी देखने को मिली. तेल की कीमतों में वृद्धि के लिए, WTI क्रूड $ 1.66 या 2.13 प्रतिशत बढ़कर 73.39 डॉलर प्रति बैरल हो गया। जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.89 डॉलर से 2.24 फीसदी उछलकर 79.94 डॉलर पर कारोबार कर रही थी.

आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों का ताजा अपडेट उपलब्ध कराती हैं। जिसके अनुसार आज कई देशों में तेल की कीमतों में बदलाव होता है।

यह भी पढ़े – bulandchhattisgarh.com/11169/sandeep-maheshwari/ Sandeep Maheshwari: संदीप माहेश्वरी की 1 ऐसी स्टोरी, जिसके बाद सक्सेस छूती है उनके कदम…

अचानक से कम हुए दाम

यह मान लिया गया था कि अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में इस वृद्धि का निश्चित रूप से पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर असर पड़ेगा। हालांकि, वास्तविक स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत थी, देश के कई राज्यों में तेल की कीमतों में Petrol Diesel Prices गिरावट दर्ज की गई.

Petrol Diesel Prices
Petrol Diesel Prices

गुजरात की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल 70 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 96.42 रुपये और 92.17 रुपये पर बिक रहा है. वहीं, राजस्थान में पेट्रोल के दाम में 38 पैसे और डीजल के दाम में भी 34 पैसे की गिरावट आई, जिसके बाद कच्चे तेल के दाम 108.17 रुपये और 93.44 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए.

पंजाब में भी स्थिति कमोबेश ऐसी ही है। Petrol Diesel Prices यहां पेट्रोल के दाम में 26 पैसे और डीजल के दाम में 25 पैसे की कमी की गई है. उसके बाद राज्य में पेट्रोल-डीजल क्रमश: 97.55 रुपये और 87.90 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

भारत के बड़े शहरों में आज पेट्रोल और डीजल का भाव

Petrol Diesel Prices
Petrol Diesel Prices
क्रम संख्याशहरपेट्रोल के दाम प्रति लीटरडीजल के दाम प्रति लीटर
1दिल्ली96.72 रुपये89.62 रुपये
2मुंबई106.31 रुपये94.27 रुपये
3चेन्नई102.63 रुपये 94.24 रुपये 
4कोलकाता106.03 रुपये 92.76 रुपये
5नोएडा 96.58 रुपये89.75 रुपये 
6गाजियाबाद96.58 रुपये89.75 रुपये
7लखनऊ96.57 रुपये 89.76 रुपये
8पटना108.12 रुपये94.86 रुपये
9पोर्टब्लेयर84.10 रुपये 79.74 रुपये
Petrol Diesel Prices

यह भी पढ़े – bulandhindustan.com/7352/pakistan-economic-crisis/ Pakistan Economic Crisis : पाकिस्तान और IMF के बीच बेलआउट डील फेल

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker