एक माह से ज्यादा नहीं रख सकेंगे अब दाल,जमाखोर
Published By- Komal Sen
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार महंगाई और जमाखोरी के खिलाफ कार्रवाई करती दिख रही है. केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि त्योहारी सीजन के दौरान दाल और प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होगी। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि देश में उनके पास पर्याप्त स्टॉक है. केंद्र सरकार कीमतों की स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है। आवश्यक वस्तुओं की कीमतों के बारे में सिंह ने कहा कि कोई भी व्यापारी विदेश से आयातित दाल को एक महीने से अधिक समय तक अपने पास नहीं रख सकता है. सरकार का कहना है कि दाल आयातकों को कस्टम ड्यूटी के आधार पर निजी गोदामों में जमाखोरी की इजाजत नहीं दी जा सकती है.
The Narendra Modi government at the Center seems to be taking action against inflation and hoarding. The central government has assured that there will be no hike in the prices of pulses and onions during the festive season. Consumer Affairs Secretary Rohit Kumar Singh said that they have enough stock in the country. The central government is keeping a close watch on the price situation.
Regarding the prices of essential commodities, Singh said that no trader can keep imported pulses from abroad for more than a month. The government says that pulses importers cannot be allowed to hoard in private godowns on the basis of customs duty.
दालों की कीमतों पर नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश जारी ( Guidelines issued to control the prices of pulses )
सरकार ने ये दिशा-निर्देश दालों की कीमतों पर नियंत्रण के लिए जारी किए हैं। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही आयातकों के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर सकती है। इसके तहत बाजारों में आयातित दालों को 1 महीने के भीतर बाजार में भेजना होगा। सिंह ने कहा कि उनका विभाग खाद्य तेल, दाल, चाय, चीनी समेत 22 आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर नजर रखे हुए है. मंत्रालय आवश्यक वस्तुओं की स्थिति पर नजर रखता है।
The government has issued these guidelines to control the prices of pulses. It is believed that the government may soon issue new guidelines for importers. Under this, imported pulses will have to be sent to the market within 1 month. Singh said that his department is monitoring the prices of 22 essential commodities including edible oil, pulses, tea, sugar. The ministry monitors the situation of essential commodities.
बढ़ती कीमतों के खिलाफ लगातार कदम उठा रही सरकार ( Government taking continuous steps against rising prices )
रोहित कुमार सिंह ने कहा कि सरकार दालों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ लगातार कदम उठा रही है. इसके तहत कोई भी आयातक ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से आयात होने वाली दाल और अरहर की दाल को एक महीने से ज्यादा समय तक नहीं रख सकता है और न ही उसकी जमाखोरी कर सकता है।
Rohit Kumar Singh said that the government is taking continuous steps against the rising prices of pulses. Under this, no importer can keep or hoard pulses and tur dal imported from Australia and Canada for more than a month.