बस्तर संभाग के 7 गांव में 39 मौत…
अब भी 50 से ज्यादा बीमार, बीमारी का पता नहीं; लोगों ने कहा- हमें बचा लो
Published By- Komal Sen
बस्तर संभाग में बीजापुर-नारायणपुर जिले के 7 गांवों में 39 लोगों की मौत हो चुकी है. यह दावा खुद क्षेत्र के ग्रामीणों ने किया है. ग्रामीणों ने बताया कि इलाज के अभाव में पिछले 5 माह में एक के बाद एक ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. अब भी 50 से ज्यादा ग्रामीण बीमार हैं।
दरअसल, इंद्रावती नदी के किनारे बसे सुदूर नक्सल प्रभावित गांवों के ग्रामीण किसी न किसी बीमारी की चपेट में हैं. क्षेत्रों में 5 माह से स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं पहुंची हैं। बीमार ग्रामीणों को झाड़ियों की आग से सहारा मिलता है। अब भी 50 से ज्यादा लोग बीमारियों से ग्रसित हैं। अब उन्हें बस इतना कहना है कि हम जिंदा रहना चाहते हैं, हमें बचा लें।
बुखार के बाद हाथों और पैरों की सूजन
क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि, जो लोग बीमार हैं उन्हें उनकी चिंता है. उन्होंने बताया कि पहले बुखार आता है, फिर हाथ-पैर सूज जाते हैं। उसके बाद जीवन चला जाता है। लगातार हो रही मौतों से हर कोई परेशान है। इलाज के अभाव में अपनों को खोता देख ग्रामीण भी बेबस और परेशान हो गए हैं.
गांव प्रशासन की पहुंच से बाहर
ये इंद्रावती नदी के पार बहुत संवेदनशील गांव हैं। इन इलाकों तक पहुंचने के लिए नदी पार करनी पड़ती है। यह इलाका नक्सलियों का गढ़ है। ग्रामीणों का कहना है कि इन गांवों में सरकार और प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचता है. ग्रामीण 5 महीने से इलाज के लिए तरस रहे हैं। बरसात के दिनों में नदी उफान पर होने के कारण वे इलाज के लिए भी नहीं जा पा रहे हैं। सिरहा-गुनिया के ट्रस्ट गांव में ही हैं। ऐसा पहली बार नहीं है, बल्कि सालों से ऐसा ही हो रहा है। इस गांव की हालत यह है कि पीने के लिए पानी नहीं है. लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
इन गांवों के इतने लोग मारे गए
ग्रामीणों के अनुसार जिले के अजुसर बीजापुर के मर्रामेटा से 12, पेंटा से 3, पेडियाकोट से 7 और नारायणपुर जिले के रेकावाया से 10 लोगों की मौत हुई है. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। दो महीने के भीतर, मुन्ना, सुशीला, लाखू वेको, सुक्लू मडकम, मोती पोयम, बामोन, मडला, सन्नी, अनीस, नाडुगु, गुड्डी और संको सोढ़ी मर्रामेटा में मारे गए हैं। जबकि पेंटा में तुली, पोदिया, सोमारी की मौत हो गई। रेकावाया पंचायत में कोपा, सोमालू, लखन, भीमा, मंगू, मिताकी, रामे, कुम्मा, कोटली, बुधराम की मौत हो गई है.
मेडिकल टीम गठित – कलेक्टर
इधर, बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बताया कि नदी के उस पार के इलाकों में ग्रामीणों की मौत और बीमारी की सूचना मिली है. इन इलाकों के लिए टीमें गठित कर गांव भेजी जा रही हैं। उनका यह भी कहना है कि ऐसी स्थिति दो महीने से बनी है और हमें नहीं पता था। यह संदिग्ध है। टीम आएगी और जाएगी, उसके बाद ही स्थिति का पता चलेगा।
54 लोगों की मौत
इससे पहले सुकमा जिले के रेगट्टा में 54 लोगों की मौत हुई थी। इस बात की जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी। उन्होंने बताया था कि चार साल में अलग-अलग बीमारियों के कारण ग्रामीणों की जान चली गई है. जिसमें 2019 में 7, 2020 में 16, 2021 में 9 और 2022 में 22 लोगों की मौत हुई। साल 2020 और 2022 में मृत्यु दर सामान्य से अधिक है।