1700 के पार निफ़्टी, सेंसेक्स 58000 के ऊपर
Published By – Komal Sen
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख है। वहीं बुधवार की तेजी के बाद शेयर वायदा में कमजोरी है। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में मजबूती आई है। अगर सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा चढ़ा है तो निफ्टी भी 17000 के स्तर को पार कर गया है। आज आईटी शेयरों में जोरदार तेजी है।
निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. बैंक और वित्तीय सूचकांक भी हरे निशान में हैं। मेटल, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में भी खरीदारी हो रही है। फिलहाल सेंसेक्स 267 अंकों की तेजी के साथ 58,000 के ऊपर स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 74 अंक ऊपर और सह 17462 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 30 के 25 शेयर हरे निशान में हैं। टॉप गेनर्स में INFY, WIPRO, TATASTEEL, LT, SUNPHARMA, TECHM, TCS शामिल हैं।