लालच का बुरा अंजाम, 41 लाख ले उड़े तांत्रिक रूपी चोर
'सोने का अंडा' देने वाली पेटी : बॉक्स से रोज 10 हजार रुपये निकलने का तांत्रिकों ने दिया झांसा, 41 लाख ठगे
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
अजमेर में दो तांत्रिकों ने जादू-टोना करने के बहाने एक सरकारी शिक्षक से लाखों रुपये लूट लिए. शिक्षक ने 41 लाख 45 हजार रुपए की ठगी की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने दोनों आरोपित तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है।
अजमेर रोड केकड़ी निवासी तृतीय श्रेणी शिक्षक अशोक पुत्र रामप्रसाद मीणा ने केकड़ी सिटी थाने में न्यायालय के माध्यम से मामला दर्ज कराया है। शिक्षक ने बताया कि वह धार्मिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। मार्च 2019 में वह देवगांव गेट के बाहर स्थित दीदारनाथ आश्रम में माता काली के मंदिर जाते थे। वहीं उसकी मुलाकात सब्जी मंडी केकड़ा निवासी जयप्रकाश शर्मा उर्फ सिद्धांत अघोरी से हुई। जिसने खुद को सिद्ध तांत्रिक बताकर विश्वास में लिया।
छह दिन तक पेटी से निकले रुपये
सरकारी स्कूल की शिक्षिका का आरोप है कि 14 जनवरी 2020 को आरोपी जयप्रकाश ने उसे धनवान बनाने का आश्वासन दिया. उसने कहा कि महाराष्ट्र के शाहपुर जिले का रहने वाला शिवनाथ बहुत बड़ा तांत्रिक है और वह तुम्हें एक लकड़ी का डिब्बा देगा। जिसमें से 10 हजार रुपये प्रतिदिन जारी किए जाएंगे, जो तीन वर्ष की अवधि तक प्रतिदिन जारी होते रहेंगे। शिक्षक अशोक मीणा तांत्रिक जयप्रकाश के झांसे में आ गया। उसने तांत्रिक के खाते में तीन लाख रुपए डाल दिए। इसके बाद शिक्षक महाराष्ट्र गए, जहां तांत्रिक ने उन्हें एक लकड़ी का बक्सा दिया। शिक्षिका का कहना है कि छह दिन तक पेटी से 10 हजार रुपए निकले लेकिन बाद में रुपए निकलना बंद हो गए।
पैसे निकलने बंद हुए तो कोरोना का दिया बहाना
शिक्षक ने इसकी जानकारी तांत्रिक जयप्रकाश को दी। जिस पर उन्होंने कहा कि वह तांत्रिक शिवनाथ से बात करेंगे। दोनों तांत्रिकों ने शिक्षक को बक्सा लेकर वापस बुला लिया। तांत्रिक शिवनाथ ने कहा कि अब कोरोना के चलते मंदिर-मस्जिद सब बंद है। मस्जिद के खुलने के बाद, मैं बॉक्स को पीर बाबा के यहाँ ले जाऊँगा और ठीक करूँगा। यह कहकर शिवनाथ ने डिब्बा अपने पास रख लिया।
दोबारा सोना देने का दिया झांसा
कुछ दिन बाद ही तांत्रिक जयप्रकाश ने कहा कि पैसा जमीन में दबा हुआ मिला है। तांत्रिक शिवनाथ को शुद्ध करने के लिए जड़ी-बूटी लाने के लिए एक लाख रुपये की जरूरत है। अगर आप देंगे तो हम आपको 5 फीसदी सोना देंगे। जिसकी आड़ में सरकारी शिक्षक अशोक ने तांत्रिक शिवनाथ के खाते में एक लाख रुपये भेज दिए. आरोपी जयप्रकाश उसे पूरा विश्वास दिलाने के लिए देवगांव गेट स्थित आश्रम के एक कमरे में भेज देता था और वहां से बिखरा हुआ पैसा लाने की बात कहता था। ऐसे में जादू-टोना का शिकार अशोक मीणा यहां आ गया। जमीन में दबा पैसा निकालने के नाम पर और लकड़ी के बक्से को वापस लाने के नाम पर तांत्रिक ने उसके खाते में 14 लाख 95 हजार 255 रुपये जमा करा दिए. इसके बाद उसने छह लाख 50 हजार रुपये नकद ले लिए। और पूजा के नाम पर दो साल में 20 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।