Wedding season की शुरुआत हो चुकी हैं। ऐसे में अब कपल्स के अलावा परिवार भी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। खासकर सात फेरे लेने वाले कपल्स काफी खर्च कर प्री-वेडिंग शूट करा रहे हैं। अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए वे शहर की मंजिल चुन रहे हैं। बेहतर और अलग लोकेशन के लिए बस्तर, बरनवापारा और कान्हा किसली पहुंच रहे हैं। जानकारों की मानें तो पिछले कुछ सालों में शहर में इसका क्रेज काफी बढ़ गया है। फोटोग्राफी के अलावा वह वीडियो स्टोरीज भी बना रहे हैं, जिसके लिए वह अपनी जिंदगी से जुड़े खास पलों की स्क्रिप्टिंग कर रहे हैं और उन्हें गानों के लिए तैयार कर रहे हैं।
पेशेवरों की देखरेख में विषय से दिशा तक
शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन फिल्मी स्टाइल में अपना म्यूजिक वीडियो एलबम बना रहे हैं. इसके लिए थीम से लेकर डायरेक्शन तक का काम प्रोफेशनल्स की देखरेख में किया जा रहा है जिस तरह फिल्म में सबकी निगाहें हीरो-हीरोइन पर होती हैं, उसी तरह शादी में दूल्हा-दुल्हन पर होती हैं, लेकिन अब शादी से पहले ही दूल्हा-दुल्हन फिल्मी अंदाज में लोगों के सामने आ रहे हैं.
10 से 20 पोशाक बदलते हैं
शादी से पहले के यादगार लम्हों को कैद करने के लिए कपल्स 10 से 20 कॉस्ट्यूम भी बदल रहे हैं। इसके लिए हम सुबह छह बजे से प्राकृतिक रोशनी के लिए शूटिंग शुरू कर देते हैं। इतना ही नहीं तीन दिनों में रोजाना तीन से चार घंटे की शूटिंग की जाती है।