Chingra pagar waterfall का प्राकृतिक दृश्य !!
चिंगरा पगार जलप्रताप काफी प्रसिद्ध हो गया है इसलिए यह जलप्रताप टूरिस्ट और पिकनिक स्पॉट के रूप में सामने आया।
PUBLISHED BY -LISHA DHIGE
छत्तीसगढ़ पर्यटन की दृष्टि से बहुत समृद्ध राज्य है। यहां बस्तर से लेकर अंबिकापुर तक आपको हर जगह सुरम्य पहाड़ियां नजर आएंगी, वहीं खूबसूरत झरने भी पर्यटकों को अनायास ही अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। छत्तीसगढ़ के भी कई जलप्रपात विश्व पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। इसमें चित्रकोट तथा तीरथगढ़ प्रमुख हैं, जो जगदलपुर जिले में स्थित हैं।
गरियाबंद जिले में स्थित
यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ की राजधानी से 90 किमी दूर गरियाबंद जिले में स्थित है। जिले से सटे चिंगारा गाँव में स्थित होने के कारण इसे चिंगारा जलप्रपात और चिंगारा जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता है।
चिंगरा पगार जलप्रताप बहुत ही सुन्दर जलप्रताप है और यहाँ पूरे साल लोगो की भीड़ लगी रहती है पर ज्यादातर बारिश के समय लोगो की भीड़ देखने लायक रहती है और यहाँ के जंगलो से आने वाला पानी पहाड़ की ऊँचाई से गिरकर खूबसूरत चिंगरा पगार का निर्माण करता है
चिंगरा पगार गरियाबंद में जतमई घटारानी के झरनों के जैसे छत्तीसगढ़ में बहुत ज्यादा प्रचलित हो रहा है और इसकी सुन्दता को देखने के लिए बाहर से लोग आते है तथा यहाँ के विशाल जंगलो और पहाड़ियों का सुन्दर दृश्य का आनंद उठाते है और चिंगरा पगार जलप्रताप का आनंद लेते है
टूरिस्ट प्लेस : चिंगरा पगार जलप्रताप काफी प्रसिद्ध हो गया है इसलिए यह जलप्रताप टूरिस्ट और पिकनिक स्पॉट के रूप में सामने आया।
कैसे पहुंचे
चिंगरा पगार जलप्रताप तक जाने के लिए सड़क मार्ग उपलब्ध है। यह जलप्रपात सड़क से करीब 3 कि.मी. की दूरी पर स्थित है और जलप्रपात तक जाने के लिए 500 मी. चल के जाना होता है।