New Year 2023 Travel Idea: कम पैसो में एन्जॉय करे ये बेस्ट प्लेस
New Year 2023 Travel Idea: वीकेंड से होगी नए साल की शुरुआत, सिर्फ 5000 रुपये में इस जगह के सफर का बनाएं प्लान
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
New Year 2023 Travel Places : अगर आप नए साल का स्वागत यादगार अंदाज में करना चाहते हैं तो 2023 के पहले दिन को खास तरीके से मनाने के लिए अभी से प्लान बना लें। साल 2022 खत्म होने में करीब एक महीना बाकी है। इस बार घर के कैलेंडर बदलेंगे और साल, महीना और तारीख सब बदल जाएंगे। नए साल और नई शुरुआत का बेहतर तरीके से स्वागत करने के लिए लोग 31 दिसंबर की रात को पार्टी करते हैं और 1 जनवरी को उत्साह के साथ मनाते हैं।
इस बार आपको न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का अच्छा मौका मिल रहा है। दरअसल, नया साल वीकेंड में पड़ रहा है। 31 दिसंबर 2022 को शनिवार और 1 जनवरी 2023 को रविवार है। ऐसे में आप नए साल के लिए दो-तीन दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। बजट में नए साल के जश्न के लिए अभी से तय कर लें कि कहां जाना है और ट्रेन, बस या हवाई जहाज का टिकट पहले से बुक कर लें ताकि आप सफर का आराम से मजा ले सकें। यहां आपको न्यू ईयर पर घूमने की जगहों का विकल्प दिया जा रहा है।
कसोल, हिमाचल प्रदेश
नए साल का जश्न मनाने के लिए एक शानदार जगह की तलाश है, जहां आप कम पैसे और कम समय का आनंद ले सकें, तो हिमाचल प्रदेश की कई खूबसूरत जगहें आपके लिए परफेक्ट रहेंगी। हिमाचल प्रदेश का कसौल हिल स्टेशन आपका दिल जीत लेगा। कसौल की खूबसूरत पहाड़ियां आपको यहां बार-बार आने को मजबूर कर देंगी।
कसोल जाने का किराया
आपको दिल्ली से कसोल के लिए बस मिल जाएगी, जिसका किराया 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक होगा और करीब 12 घंटे का सफर तय करेगी। फ्लाइट से कसौल पहुंचने के लिए आपको कुल्लू एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट लेनी होगी, जहां से आप बस या प्राइवेट टैक्सी से कसौल तक जा सकते हैं। वहीं ट्रेन से कसौल जाने की राय बहुत कम है, क्योंकि कसौल से नजदीकी रेलवे स्टेशन 124 किलोमीटर दूर है।
कसोल यात्रा का खर्च
कसोल में ठहरने के लिए होटल में एक कमरा 500 से 1000 रुपये में मिल जाता है। यहां आप खीरगंगा, मलाना गांव जा सकते हैं। प्रति व्यक्ति कसौल जाने का खर्च लगभग 3 से 5 हजार रुपये है।
कसोल के पर्यटन स्थल
कसोल कुल्लू से 42 किमी दूर स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। कसोल को मिनी इस्राइल भी कहा जाता है। यहां इजरायली संस्कृति की झलक मिलती है। अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो कसौल आपको जरूर पसंद आएगा। कसोल में घने जंगलों के बीच बहती पार्वती नदी आपके एडवेंचर सफर का मजा और बढ़ा देगी। इसके अलावा तोश गांव अपनी भौगोलिक संरचना और हिमालयी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। यहां आप ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। मलाणा गांव एक सुंदर प्राचीन मंदिर है।