शिव महापुराण का भव्य शुभारम्भ
राजधानी रायपुर में कल से होगी शिव महापुराण की शुरुआत

PUBLISHED BY : VANSHIKA PANDEY
राजधानी में नौ नवंबर से होने वाले शिव महापुराण में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, इसलिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालु बैठकर अंतरराष्ट्रीय कथाकार की कथा आराम से सुन सकें. गुढियारी के दहीहांडी मैदान में समाजसेवी चंदन बसंत अग्रवाल द्वारा आयोजित सीहोर के अंतरराष्ट्रीय कथाकार प्रदीप मिश्रा के मुख से शिव महापुराण की कथा का लुत्फ उठाने का अवसर श्रद्धालुओं को मिलेगा
महाराज प्रदीप मिश्रा आज पहुचेंगे रायपुर

आयोजक चंदन बसंत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 तारीख को सीहोर के महाराज प्रदीप मिश्रा राजधानी पहुंचेंगे. महाराज जी एयरपोर्ट से सीधे भारत माता चौक पहुंचेंगे, जहां शाम 5 बजे भक्तों द्वारा महाराज जी का भव्य स्वागत किया जाएगा, उसके बाद उनका काफिला आगे बढ़ेगा. रायपुर सहित अन्य स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए डब्ल्यूआरएस मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि रायपुर में हो रही शिव महापुराण कथा का प्रचार पूरे देश में हो रहा है.
ग्रहण के कारन कल से होगी शिव महापुराण की शुरुआत

शिव महापुराण कथा के आयोजन की खबर मिलने के बाद से ही विभिन्न विभागों की व्यवस्थाएं स्वयं संभालने के लिए श्रद्धालु व कार्यकर्ता स्वयं आगे आ रहे हैं. ग्रहण के कारण नौ नवंबर से शुरू हो रहे शिव महापुराण, सीहोर के अंतरराष्ट्रीय कथाकार आचार्य पंडित प्रदीप मिश्रा 8 नवंबर को राजधानी में पहुंच रहे हैं क्योंकि 8 नवंबर को ग्रहण है, इस वजह से शिव महापुराण होगा 9 नवंबर को दोपहर 1 से 4 बजे तक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजक को बधाई

बेमेतरा जिले के थान खम्हरिया निवासी चंदन बसंत अग्रवाल का परिवार प्रतिदिन आयोजन स्थल पर रहकर कथा सुनकर भक्तों की सेवा के लिए तत्पर रहेगा। बस्तर के राजा कमल चंद्र भंजदेव कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, बस्तर शाही परिवार के राजा कमल चंद भंजदेव रविवार को शिव महापुराण कथा स्थल पहुंचे और आयोजक बसंत अग्रवाल और उनके साथियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को देखकर इस कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजक को बधाई दी, इस संबंध में उन्होंने आयोजन समिति के साथ चर्चा करते हुए मार्गदर्शन दिया और महाराज श्री की कहानी सुनने के लिए आने के लिए भी सहमत हुए.