राज्यों में
Trending

GWALIOR : बर्थडे मनाना पड़ा भारी

PUBLISHED BY : VANSHIKA PANDEY

ग्वालियर में पहले जन्मदिन सड़क पर केक काटकर मनाया गया। उसके बाद बर्थडे बॉय के नशे में धुत दोस्त आपस में भिड़ गए। हाथापाई के बाद सड़क पर जमकर लात-घूंसे मारे गए। एक युवक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह सड़क पर गिर गया। बर्थडे बॉय बीच-बचाव करता रहा, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। यह वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। VIDEO सिकंदर कम्पू मधौगंज से निकला। पुलिस मारपीट करने वालों की तलाश कर रही है।


मधौगंज थाने के सिकंदर कम्पू क्षेत्र में रविवार देर रात कुछ युवक सड़क पर जमा हो गए. उन्होंने एक्टिवा को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया और फिर बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू हो गया। कार पर केक कटिंग की गई। जश्न के दौरान किसी बात को लेकर युवक आपस में भिड़ गए। शराब के नशे में धुत युवकों ने हंगामा करते हुए एक दूसरे को खींचना शुरू कर दिया. देखते ही देखते तनाव मारपीट में बदल गया। एक युवक को घसीटकर घसीटकर काफी दूर तक ले गए। वह पकड़ा गया और कई थप्पड़ मारे।

पिटाई करने वाला भी इतना नशे में था कि जाते ही थप्पड़ मार दिया, इसलिए वह सड़क पर गिर पड़ा। वह काफी देर तक वहीं रहा। हंगामे के चलते यहां अफरातफरी का माहौल हो गया। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की. एक्टिवा के नंबर और वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker