खेल

IND vs ENG

PUBLISHED BY : VANSHIKA PANDEY

20वें वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को एडिलेड में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच को जीतने वाली टीम 13 नवंबर को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगी। टीम इंडिया आठ साल से खिताबी मुकाबले में नहीं पहुंची है। पिछली बार 2014 में श्रीलंका को फाइनल में हार मिली थी। वहीं, इंग्लैंड को 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। भारत की पारी के पांच ओवर खत्म हो चुके हैं।

The second semi-final of the 20th World Cup is being played between India and England in Adelaide on Thursday. England won the toss and decided to bowl first. The team that wins this match will play against Pakistan in Melbourne in the final on 13 November. Team India has not reached the title match for eight years. The last time Sri Lanka lost in the final was in 2014. At the same time, England had to face defeat in the final against West Indies in 2016. Five overs of India's innings are over.




टीम इंडिया ने एक विकेट पर 31 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों में 14 और विराट कोहली 12 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 20 गेंदों में 22 रन की साझेदारी की। सेमीफाइनल में भारत को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा. ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस वोक्स ने केएल राहुल को आउट किया। राहुल को विकेटकीपर जोस बटलर ने लपका। उन्होंने पांच गेंदों में पांच रन बनाए। राहुल के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आ गए हैं. भारत ने दो ओवर में एक विकेट पर 10 रन बनाए। रैट ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर उतरे हैं। टीम इंडिया को दोनों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है। रोहित और राहुल ने अभी तक इस टूर्नामेंट में अर्धशतकीय साझेदारी नहीं की है। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.

Team India has scored 31 runs for one wicket. Captain Rohit Sharma is unbeaten on 14 runs in 13 balls and Virat Kohli is unbeaten on 11 runs in 12 ballsBoth shared 22 runs in 20 balls for the second wicket. In the semi-final, India got its first blow in the second over. Chris Woakes dismissed KL Rahul on the fourth ball of the over.Rahul was caught by wicketkeeper Jos Buttler. He scored five runs in five balls. Virat Kohli has come to the crease after Rahul's dismissal. India scored 10 runs for one wicket in two overs. Rat openers Rohit Sharma and KL Rahul have come to the crease. Team India is expecting a good start from both. Rohit and Rahul have not yet made a half-century partnership in this tournament. Ben Stokes is opening the bowling for England.


Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker