क्या दिवाली तक बढ़ सकते है सोने, चांदी के दाम ?
सोना 52 हजार और चांदी 61 हजार के करीब पहुंचा, दिवाली तक और बढ़ सकते हैं दाम
Published By- Komal Sen
इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोना 1,374 रुपये चढ़ा है। इस हफ्ते की शुरुआत यानि 3 अक्टूबर को सोना 50,391 रुपये पर था जो अब 51765 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
चांदी में साढ़े तीन हजार से ज्यादा की तेजी
इस हफ्ते भी चांदी में साढ़े तीन हजार रुपये से ज्यादा की तेजी देखी गई है. इस हफ्ते चांदी 57,268 रुपये से बढ़कर 60,848 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 3,580 रुपये का इजाफा हुआ है.
दिवाली पर महंगा हो सकता है सोना
केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया ने कहा कि भारतीय थोक व्यापारी सोने पर 1-2 डॉलर प्रति औंस का प्रीमियम दे रहे हैं। चीन में यह 25-30 डॉलर और तुर्की में 80 डॉलर है। यही वजह है कि बैंकों ने भारत का सोना इन देशों को भेजा है। भारत में थोक व्यापारी भी त्योहारों के दौरान बढ़ती मांग के कारण 8-10 डॉलर तक का प्रीमियम देकर सोना खरीदेंगे। इससे दिवाली तक सोना 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ सकता है।
हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना
सोना खरीदते समय उसकी गुणवत्ता का जरूर ध्यान रखें। हॉलमार्क देखकर सोना खरीदना सबसे अच्छा है। हॉलमार्क एक सरकारी गारंटी है। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) हॉलमार्क निर्धारित करने वाली भारत की एकमात्र एजेंसी है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, नियमों और विनियमों के तहत काम करती है।