क्या रहा आज का मार्केट हाल..
भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स सपाट बंद, टाइटन में सबसे बड़ा उछाल, एमएंडएम 1% से ज्यादा गिरा
Published By- Komal Sen
घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 30.81 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,191.29 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 17.10 अंक या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 58,191.29 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस और आईटी में 0.50 फीसदी की गिरावट रही। वहीं, रियल एस्टेट, बिजली और पूंजीगत सामान हरे निशान के साथ बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.
निफ्टी पर ये शेयर चढ़े
एनएसई निफ्टी पर सबसे ज्यादा उछाल टाइटन कंपनी, पावरग्रिड कॉर्पोरेशन, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयरों में देखने को मिला।
इन शेयरों में गिरावट
दूसरी ओर, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, बीपीसीएल, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोल इंडिया को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।