business / finance

ग्लोबल मार्केट की वजह से बढ़ा शेयर बाज़ार…

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांकों ने हरे निशान के साथ कारोबार किया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 717.84 अंक बढ़कर 57,506.65 पर खुला।

Published By- Komal Sen

वैश्विक बाजार से मिले मजबूत नतीजों के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांकों ने हरे निशान के साथ कारोबार करना शुरू किया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 717.84 अंक बढ़कर 57,506.65 पर खुला। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार करने लगा और यह 260 अंकों की तेजी के साथ 17,147.45 के स्तर पर खुला। आज सेंसेक्स और निफ्टी के सभी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

सभी शेयरों में तेजी
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 9.25 बजे सेंसेक्स 1079.58 अंकों की बढ़त के साथ 57,868.39 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. वहीं निफ्टी में 302.10 अंक की रिकॉर्ड बढ़त देखी गई और यह 17,189.45 अंक पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार करते दिखे। इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा करीब 4.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली. निफ्टी के टॉप गेनर्स में INDUSIND BANK, HINDALCO, BAJAJ FINANCE, JSW STEEL और L&T  के शेयर देखने को मिले।

वैश्विक बाजार में उछाल


वहीं दूसरी ओर वैश्विक बाजार से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। हफ्ते और महीने के पहले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. डाउ जोंस 765 अंक बढ़कर 29,491 पर और नैस्डैक 240 अंक बढ़कर 10,815 पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 भी 2.59% ऊपर है। अमेरिकी बाजार का असर एशियाई बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 250 अंक की तेजी के साथ 17,100 के ऊपर कारोबार कर रहा है।

बिकवाली से टूटा शेयर बाजार


इससे पहले सप्ताह के पहले दिन वैश्विक बाजार में कमजोरी के रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सोमवार को कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 638.11 अंक टूटकर 56,788.81 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 207 अंक नीचे 16,887.35 पर बंद हुआ।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker