Tech

OPPO ने लांच किया A सीरीज के 2 दमदार फोन….

Oppo लेकर आया ए सीरीज के दो दमदार फोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Published By- Komal Sen

Oppo A77s और A17 ने भारत में प्रवेश कर लिया है। ये दोनों स्मार्टफोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं। Oppo A77s 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 17,999 रुपये है। Oppo A17 की बात करें तो यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। ओप्पो ने इस फोन की कीमत 12,499 रुपये रखी है। रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट कर इन दोनों फोन के आने की जानकारी दी।

Oppo A77s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस


Oppo के इस फोन में आपको 6.56 इंच का LCD पैनल HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। फोन के पिछले हिस्से में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दे रही है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


इस फोन में आपको 6.56 इंच का डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो Oppo का यह लेटेस्ट हैंडसेट MediaTek Helio G35 चिपसेट पर काम करता है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे माइक्रो यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जाता है।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker