business / finance

60 रुपये से कम का आ रहा यह IPO शेयर..

Published By- Komal Sen

एक और कंपनी का आईपीओ आ रहा है। यह कंज्यूमर ड्यूरेबल रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (EMIL) का आईपीओ है। 500 करोड़ रुपये का यह आईपीओ मंगलवार 4 अक्टूबर 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह 7 अक्टूबर 2022 तक ओपन रहेगा। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 56-59 रुपये फिक्स किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का आईपीओ अभी खुला भी नहीं है, लेकिन ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर प्रीमियम पर ट्रेड करने लगे हैं।

20 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं शेयर

बाजार पर नजर रखने वाले लोगों के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयर ग्रे मार्केट में गुरुवार को 20 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर सोमवार 17 अक्टूबर 2022 को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं। अगर कंपनी के शेयर अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और गुरुवार के ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से इनकी लिस्टिंग होती है तो कंपनी के शेयर 79 रुपये पर शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के देश के 36 शहरों में 112 स्टोर्स हैं।

रिटेल चेन से आता है कंपनी का 90% रेवेन्यू
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, इसमें कोई ऑफर फॉर सेल नहीं है। कंपनी ने ड्रॉफ्ट आईपीओ पेपर्स में कहा है कि वह आईपीओ से मिले फंड का इस्तेमाल अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने और कर्ज चुकाने में करेगी। कंपनी का करीब 90 पर्सेंट रेवेन्यू रिटेल चेन्स के जरिए आता है। कंपनी के रेवेन्यू में लॉर्ज एप्लायंसेज के सेल की 50 पर्सेंट हिस्सेदारी है। आनंद राठी एडवायजर्स, IIFL सिक्योरिटीज और JM फाइनेंशियल इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker