अंकिता भंडारी हत्याकांड…
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की हत्या और शव बरामद होने के खुलासे से लोग आक्रोशित हैं. अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में गुस्साए लोगों ने आग लगा दी है. इससे पहले आज (शनिवार) लोगों ने विधायक के वाहन में भी तोड़फोड़ की और गो बैक के नारे लगाए। आपको बता दें कि प्रशासन ने बीती रात पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में बुलडोजर भी चलाया था. पुलिस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले की जांच एसआईटी करेगी।
पुलकित आर्य का भाई ओबीसी आयोग में पद से बर्खास्त
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को ओबीसी आयोग के पद से बर्खास्त कर दिया है। सीएम धामी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
महिला आयोग की अध्यक्ष के खिलाफ लोगों ने किया विरोध
बता दें कि अंकिता भंडारी की हत्या से आक्रोशित लोगों ने एम्स ऋषिकेश में उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल का भी विरोध किया था. लोगों ने कुसुम कंडवाल को पोस्टमार्टम हाउस की ओर जाने से रोक दिया। अंकिता भंडारी का शव चिल्ला नहर से बरामद होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया है।
लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं
उल्लेखनीय है कि मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि जांच में पक्षपात हो सकता है. लोगों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है। लोगों का कहना है कि जिस रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी रहती थी, उसके कमरे को तोड़ दिया गया है। इस मामले में सबूत नष्ट होने की संभावना है। लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।