business / finance
Trending

पतंजलि ग्रुप के इन कंपनियों की आएगी IPO..

पतंजलि समूह की पांच कंपनियों का आएगा आईपीओ! बाबा रामदेव कर सकते हैं बड़ा ऐलान

Published By- Komal Sen

Patanjali IPO: खबरों के मुताबिक जिन कंपनियों के योग गुरु अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रहे हैं उनमें पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसिन और पतंजलि लाइफस्टाइल जैसी कंपनियां शामिल हैं. माना जा रहा है कि आने वाले पांच सालों में पतंजलि ग्रुप की ये पांच कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएंगी।

योग गुरु बाबा रामदेव अपनी पांच और कंपनियों का आईपीओ लाने की योजना पर काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने इस मामले पर चर्चा की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामदेव शुक्रवार (16 सितंबर) को अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

पतंजलि समूह की इन कंपनियों की आ सकती हैं आईपीओ

खबरों के मुताबिक जिन कंपनियों की कंपनियां आईपीओ की तैयारी कर रही हैं उनमें पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसिन और पतंजलि लाइफस्टाइल शामिल हैं। माना जा रहा है कि आने वाले पांच सालों में पतंजलि ग्रुप की ये पांच कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएंगी। वर्तमान में योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि समूह की केवल एक कंपनी पतंजलि फूड्स शेयर बाजार में सूचीबद्ध है। यह कंपनी अपने निवेशकों को भी अच्छी खासी कमाई कर रही है.

रुचि सोया का अधिग्रहण कर पतंजलि फुड्स बनाया 

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने साल 2019 में रिजॉल्यूशन प्रोसेस के तहत रुचि सोया को 4,350 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह कंपनी पहले से ही स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड थी। उसी वर्ष कंपनी का नाम रुचि सोया से बदलकर पतंजलि फूड्स कर दिया गया। इस कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए बहुत पैसा कमाया है।

26 रुपये के शेयर पांच साल में 1345 रुपये पर पहुंचे

पिछले डेढ़ महीने के दौरान पतंजलि फूड्स के शेयरों में 13 फीसदी का उछाल देखा गया है। पिछले छह महीने में कंपनी के शेयरों में 54 फीसदी की तेजी आई है। पिछले दो साल के दौरान कंपनी ने निवेशकों को 105% का रिटर्न दिया है। पांच साल में पहले रुचि सोया और अब पतंजलि फूड्स कंपनी ने अपने निवेशकों को 5400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। जिस कंपनी के शेयर की कीमत साल 2017 में 26 रुपये थी, वह अब बढ़कर 1345 रुपये हो गई है। पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप फिलहाल करीब 50,000 करोड़ रुपये है।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker