business / finance

भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भण्डार..

आठ साल के सुधारों ने बढ़ाई भारत की आर्थिक स्थिरता, भारत के पास है पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार

Published By -Komal Sen

भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है। खाता मजबूत है। इससे देश कर्ज संबंधी दबाव को सहन करने में सक्षम है। निकट भविष्य के दबावों का भारत की साख पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।

आठ वर्षों में प्रणालीगत आर्थिक सुधारों ने भारत की व्यापक आर्थिक स्थिरता को बढ़ाया है। इसके साथ ही किसी बाहरी झटके को झेलने की क्षमता भी बढ़ गई है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की सदस्य आशिमा गोयल ने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने से ठीक पहले वैश्विक वित्तीय संकट के बाद देश गंभीर व्यापक आर्थिक अस्थिरता का सामना कर रहा था।

उसके बाद सुधारों के दम पर हमारा वित्तीय क्षेत्र स्वस्थ है। खाद्य सुरक्षा बनी हुई है। सरकार और उद्योग जगत ने मिलकर काम करना सीख लिया है। उन्होंने कहा कि उपयुक्त आर्थिक नीति के साथ-साथ आपूर्ति पक्ष में लगातार सुधार ने विकास में योगदान दिया है। हालांकि, कई विषयों पर भारत के आधिकारिक आंकड़ों की विश्वसनीयता के बारे में आलोचनाएं काफी हद तक गलत हैं।

पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार: एस एंड पी


एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा, भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है। खाता मजबूत है। इससे देश कर्ज संबंधी दबाव को सहन करने में सक्षम है। निकट भविष्य के दबावों का भारत की साख पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।

चीनी निर्यात में 28 फीसदी की गिरावट


2022-23 में चीनी निर्यात 28.57 प्रतिशत घटकर 80 लाख टन रह सकता है। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, चालू सीजन में चीनी का निर्यात 11.20 लाख टन रहने की संभावना है। इस साल निर्यात अच्छा हो सकता है, लेकिन अगले साल इसमें गिरावट आ सकती है।

योजनाओं के आधार पर फंड का खुलासा करने की जरूरत


सेबी ने म्यूचुअल फंड से स्कीमों के आधार पर प्रतिभूतियों में निवेश का खुलासा करने को कहा। सेबी ने इस महीने की शुरुआत में म्यूचुअल फंड नियमों में संशोधन किया था ताकि बीमा पॉलिसियों या ऐसी योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा विभिन्न कंपनियों में निवेश की परिभाषा को खत्म किया जा सके।

भारती टेलीकॉम एयरटेल में 3.33% हिस्सेदारी खरीदेगी


भारती टेलीकॉम सिंगटेल से एयरटेल की 3.33 फीसदी हिस्सेदारी 12,895 करोड़ रुपये में खरीदेगी। इसके लिए 90 दिन का समय दिया गया है। एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल और सिंगटेल का परिवार भारती टेलीकॉम में सह-निवेशक है। भारती टेलीकॉम में सिंगटेल की फिलहाल 50.56 फीसदी हिस्सेदारी है।

जून तिमाही में बैंकों का कर्ज 14.2% बढ़ा


जून तिमाही में बैंकों की उधारी 14.2 फीसदी बढ़ी। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक एक साल पहले इसमें 6% की बढ़ोतरी हुई थी। मार्च तिमाही में इसमें 10.8 फीसदी की तेजी आई थी। साल-दर-साल आधार पर पांच तिमाहियों में बैंक जमा 9.5 से बढ़कर 10.2 प्रतिशत हो गया था।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker