Tata Group की कंपनी Tata Elxsi के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. यह कंपनी अमेरिका और यूरोपीय देशों में भी अपनी सेवाएं देती है और इसका लगभग 75 प्रतिशत राजस्व इन्हीं देशों से आता है। जानिए आखिर क्यों उछले कंपनी के शेयर..
टाटा समूह देश का सबसे बड़ा औद्योगिक घराना है। समूह की कंपनी Tata Elxsi के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. बीएसई पर यह 8.44% की बढ़त के साथ 10,300 रुपये पर बंद हुआ। एक ही दिन में शेयर की कीमत 800 रुपये से ज्यादा चढ़ गई। ट्रेडिंग के दौरान इसकी कीमत 10,398.40 रुपये पर पहुंच गई, जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। मजबूत ग्रोथ आउटलुक ने इसे आगे बढ़ाया है। पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 135 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने की बात करें तो इस दौरान शेयर में 28 फीसदी की तेजी आई है, जबकि बीएसई इंडेक्स में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है.
टाटा एलेक्सी परिवहन, मीडिया और प्रसारण और हेल्थकेयर कंपनियों को इंजीनियरिंग, अनुसंधान और विकास (ईआर एंड डी) सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करता है। कंपनियां फिलहाल ईआरएंडडी पर फोकस कर रही हैं, जिससे टाटा एलेक्सी को फायदा हो रहा है। कंपनी अमेरिका और यूरोपीय देशों में भी अपनी सेवाएं देती है और इसका लगभग 75 प्रतिशत राजस्व इन्हीं देशों से आता है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व 726 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही की तुलना में 6.5 प्रतिशत और पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है।
कितना बढ़ा मुनाफा
जून तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन पिछली तिमाही के मुकाबले 36 बेसिस प्वाइंट बढ़ा है। कंपनी का कर पश्चात लाभ 185 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही की तुलना में 15.4 प्रतिशत अधिक और पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 62.9 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने पिछले महीने तिमाही नतीजे घोषित किए थे। तब प्रबंधन ने कहा कि उसकी ऑर्डर बुक मजबूत है। सभी महत्वपूर्ण बाजारों और उद्योगों में इसके आगे स्वस्थ सौदे हैं।
Published By- Komal Sen