दिल्ली में कार विस्फोट से मचा हाहाकार, पीएम मोदी बोले — “All those responsible will be brought to justice

नई दिल्ली, 11 नवम्बर। देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार को हुए भीषण कार ब्लास्ट की जांच तेजी से जारी है। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों की टीमें मौके पर मौजूद हैं और धमाके के हर पहलू की गहन जांच कर रही हैं। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी भूटान यात्रा के दौरान गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस विस्फोट ने पूरे देश को झकझोर दिया है और दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।
क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा —
“दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं भूटान बहुत भारी मन से आया हूं। पूरी रात इस घटना की जांच से जुड़ी एजेंसियों के साथ मीटिंग करता रहा। पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। मैं उनके दर्द को समझता हूं। एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी — किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि,
“All those responsible will be brought to justice.”
भूटान ने भी जताया शोक
भूटान के नेतृत्व ने भी 10 नवंबर को दिल्ली में हुए इस विस्फोट में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। भूटान के महामहिम राजा ने थिम्पू के चांगलिमिथांग स्टेडियम में हजारों लोगों के साथ विस्फोट पीड़ितों के लिए विशेष प्रार्थना का नेतृत्व किया।
अब तक 12 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल
पुलिस के अनुसार, धमाका इतना भीषण था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियाँ और राहगीर इसकी चपेट में आ गए। अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास उस समय हुआ, जब एक कार धीमी गति से आगे बढ़ रही थी। विस्फोट के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां विस्फोट की प्रकृति, कारण और संभावित साजिश के एंगल की जांच कर रही हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फॉरेंसिक टीम ने भी सैंपल इकट्ठे कर लिए हैं।







